Kota-Updete:-पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर-साहब हॉस्पिटल से गायब कर्मचारियों के भरोसे कोटा-नगर के पशु-चिकित्सालय।
Kota-Updete:-पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर-साहब हॉस्पिटल से गायब कर्मचारियों के भरोसे कोटा-नगर के पशु-चिकित्सालय।
समय-सारिणी के आदेशो का पालन केवल उपस्थित कर्मचारियों को ही करना है डॉक्टर साहब को नही-??
*दिनांक:-09/01/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।*
*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर का एकमात्र पशु-चिकित्सालय सहयोगी-कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है..”हरितछत्तीसगढ़ को पिछले कुछ महीनों से वर्तमान में पशु-चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर कुर्रे के बारे जानकारी मिल रही थी, की वो चिकित्सालय में लगातार अनुपस्थित रहते हैं, हॉस्पिटल पहुचने वाले लोगो के पशुओं की पूरी तरह से देखरेख-इलाज चिकित्सालय के सहयोगी कर्मचारियों द्वारा ही कि जाती है, इसी कड़ी में मंगलवार सुबह 10-बजे हरित छत्तीसगढ़ ने का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहा पर डॉक्टर साहब की कुर्सी खाली पड़ी हुई थी, हॉस्पिटल के अंदर 03-कर्मचारियों की उपस्थिति रही, डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति का कारण पूछने पर कर्मचारियों ने सटीक जवाब नही दिया, बस बार-बार कुर्सी में बैठने के लिए बोला हरितछत्तीसगढ़ को बोला जाता रहा,”हरितछत्तीसगढ़” की नजर हॉस्पिटल के बाहर लिखे बोर्ड पर पड़ी जहा पर चिकित्सालय खुलने का समय सुबह 08-बजे से दोपहर 12 तक व शाम 04-बजे से शाम 05-बजे तक लिखा हुआ था, नीचे बकायदा आदेशानुसार भी लिखा हुआ था, डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति से ऐसा प्रतीत हुआ कि आदेशानुसार का पालन केवल उपस्थित कर्मचारियों को ही करना है, डॉक्टर साहब को नही, उसके बाद “हरितछत्तीसगढ़” एक बार पुनः से शाम 04-बजे के बाद पशु चिकित्सालय पंहुचा ये सोचकर कि हो सकता है, डॉक्टर साहब दूसरे समय उपस्थित होंगे पर ऐसा नही हुआ, दूसरे समय में भी वही कर्मचारी मौजूद थे जो सुबह के समय उपस्थित थे।*
*लगातार अनुपस्थित रहने वाले पशु-चिकित्सालय के वर्तमान डॉक्टर साहब हर महीने सरकारी वेतन समय पर झोंक ही लेते होंगे पशु-चिकित्सालय के डॉक्टर साहब की अनुपस्थिति पर विभागीय-उच्च-अधिकारियों सहित कोटा के मौजूदा नवनियुक्त कोटा एसडीएम को त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है, या तो डॉक्टर साहब की समय पर पशु चिकित्सालय में उपस्थिति दिखाई दे या फिर मौजूदा कर्मचारियों को ही प्रभार सौंपकर डॉक्टर साहब को लंबी छुट्टी पर भेजने का काम कर दे।*