जिले में धान खरीदी केंद्र हेतु किसान मोर्चा प्रतिनिधि बनाए गए, पत्थलगांव से संजय लोहिया, बागबहार चन्द्रचुड बंजारा ,किलकिला यशपाल बंजारा ,डूमरबहार शिवशंकर पैंकरा ,घरजिया बथान से अमरजीत बाज ,कोतबा से सुदर्शन पटेल समेत देखे पूरी लिस्ट
जशपुर -जशपुर जिले में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर ने जिले के समस्त धान खरीदी केन्द्रों में सुचारू रूप से संचालन एव किसानो के सहयोग के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है जिसमे पत्थलगांव से संजय लोहिया, बाग बहार चन्द्र चुड बंजारा ,किलकिला यशपाल बंजारा ,डूमरबहार शिव शंकर पैंकरा ,घरजिया बथान से अमरजीत बाज ,कोतबा से सुदर्शन पटेल समेत अन्य लोग शामिल है
इस अवसर पर किलकिला सोसायटी प्रतिनिधि यशपाल बंजारा ने बताया की धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और किसानों को धान की बिक्री में होने वाली समस्याओं में सहयोग के लिए सभी प्रतिनिधि सदैव तैयार मिलेंगे। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने में अपनी गंभीरता दिखा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की विष्णु देव साय जी की सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी.. खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर खरीदी का जो वादा किया है उसे पूरा करने हम कृत संकल्पित हैं। वही पत्थलगांव से संजय लोहिया ने बताया की किसानों से इसी वर्ष से धान प्रति क्विंटल 3100 के हिसाब से धान खरीदा जाएगा ।
पंगसुवा धान खरीदी के लिए प्रतिनिधि बने युवा नेता मिथलेश लकडा ने बताया की खरीदी केन्द्रों में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या व धान खरीदी केंद्र में कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े , इसे ध्यान में रखते हुए वे प्रतिनिधि मंडल के साथ धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण करेंगे ।