Author: admin

  • महापौर ऐजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान ,,ढेबर ने किया इस्तीफे से इंकार..

    महापौर ऐजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान ,,ढेबर ने किया इस्तीफे से इंकार..

    रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद रायपुर में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा का कहना है कि महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल में नगर निगम में कई अनियमितताएं हुई हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई जनहित की फाइलों को लंबित रखा है। इन कारणों से भाजपा पार्षद उनसे नाराज हैं। भाजपा पार्षद दल की बैठक में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव रखा। अगर प्रस्ताव पारित होता है, तो इसे नगर निगम में पेश किया जाएगा। इसके बाद, महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।वही  अविश्वास प्रस्ताव की आहट के बीच रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने प्रेसवार्ता किया है। उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया है कि वह भाजपा की मांग पर इस्तीफा नहीं देने वाले। भाजपा पार्षद अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वह उपचुनाव कराएँगे। निगम के आंकड़े सामने रखते हुए ढेबर ने साफ किया है कि नगर निगम में अब कोई भी निर्दलीय पार्षद नहीं है। भाजपा के पास 31 तो कांग्रेस के 39 पार्षद है। इतना ही नहीं बल्कि ढेबर ने यह दवा अभी किया है कि बीजेपी के नेता उनके साथ है जिन्होंने मतदान पर साथ देने की बात कही है।

  • ब्रेकिंग पत्थलगांव ट्रक ने वृद्ध को बुरी तरह कुचला, सड़क में क्षत विक्षत लाश

    ब्रेकिंग पत्थलगांव ट्रक ने वृद्ध को बुरी तरह कुचला, सड़क में क्षत विक्षत लाश

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव जशपुर रोड करंगा बहला के पास एन एच सड़क में तेज गति से चल रहे अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे गुजर रहे एक राहगीर वृद्ध को बुरी तरह कुचल दिया गया। जिससे राहगीर वृद्ध का शरीर कुचलकर सड़क पर बिखर गया वहीं दुर्घटना कारित ट्रक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सिदार नाग कुम्हीडोल 70 उम्र के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।

     

  • Untitled post 327
    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद सीएम पद के लिए नामों की चर्चा तेज हो गई थी . सीएम की रेस में कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही  थी . इनमें से एक नाम रेणुका सिंह का भी है  .  रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ में तेज तर्रार नेता मानी जाती हैं. वह भरतपुर सोनहत से विधानसभा चुनाव जीतकर आई हैं. रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ से आदिवासी महिला विधायक का बड़ा चेहरा हैं.  जिससे उनके प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनाए जाने की सम्भावना को बल मिला है

    राजनीतिक सफर की शुरुआत 
    रेणुका सिंह छत्तीसगढ़ की इकलौती केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनपद पंचायत चुनाव से की थी. वह साल 1999 में पहली बार जनपद पंचायत की सदस्य चुन कर राजनीति में आईं. उसके बाद साल 2000 में बीजेपी ने उनको रामानुजनगर मंडल का अध्यक्ष बना दिया. साल 2003 में रेणुका सिंह पहली बार सरगुजा संभाग की रामानुजनगर विधानसभा से विधायक चुनी गईं

    केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुकी हैं 
    रेणुका सिंह साल 2008 में दूसरी बार विधायक बनी. विधायक काल के दौरान रेणुका महिला एंव बाल विकास राज्यमंत्री मंत्री रहीं. इसके साथ ही वह सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रहीं. रेणुका साल 2019 में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में सांसद बनीं. बता दें कि फिलहाल रेणुका सिंह मोदी सरकार में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री हैं. .

  • सरकार बनते ही छग में चला बुलडोजर, ताबड़तोड़ कार्रवाई, शिकायत के बाद भी नहीं होती थी कार्रवाई

    सरकार बनते ही छग में चला बुलडोजर, ताबड़तोड़ कार्रवाई, शिकायत के बाद भी नहीं होती थी कार्रवाई

    सरकार बनते ही रायपुर में चला बुलडोजर
    -बीजेपी की सरकार आते ही एक्शन मोड पर
    -अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही एक्शन मोड पर है। अवैध दुकानों पर राजधानी रायपुर में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर के मोती बाग सालेम स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची है। बीते दिन सालेम स्कूल में पढ़ रही छात्राओं ने छेड़छाड़ और बदसूली करने की शिकायत की थी। जिसके बाद अब निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची है। इसके अलावा पुलिस की टीम की ओर से भी छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर की कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार किसी भी दुकानदार के पास वैध दस्तावेज नहीं था। बताया जा रहा है कि स्कूल के पास चौपटी होने से अड्डेबाजी भी होती थी। सालेम गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने चौपटी का विरोध किया था। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब सालेम स्कूल के पास अवैध दुकानों पर कार्यवाही शुरू हो गई है। वहां अवैध रूप से चिकन सेंटर भी लग रहा था।  

  • सीएम पद की रेस में गोमती साय का नाम सबसे आगे

    सीएम पद की रेस में गोमती साय का नाम सबसे आगे

    छत्तीसगढ़ में सीएम पद की रेस में गोमती साय का नाम सबसे आगे है. इसके अलावा अरुण साव, ओपी चौधरी और विष्णु देव साय का नाम भी सीएम पद के लिए चर्चा में है.छग में उप मुख्यमंत्री भी बनाये जाने की चर्चा है।बता दे की चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही गोमती साय दिल्ली का सफर तय कर चुकी है। आज अचानक दिल्ली का गोमती का दूसरा दौरा हो सकता है।

  • बड़ा सवाल : क्या अब मूंछ मुड़वाएंगे मंत्री अमरजीत भगत ?

    बड़ा सवाल : क्या अब मूंछ मुड़वाएंगे मंत्री अमरजीत भगत ?

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के हारने के बाद कांग्रेस के पूरे खेमे में सन्नाटा पसरा है। इस बीच अब भूपेश सरकार के पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह भगत के एक पुराने दावे का वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे  कई सवाल खड़े हो रहे है।

    देखे वीडियो

     

     

  • पत्थलगांव भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव

    पत्थलगांव भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव भाजपा संगठन में होगा बड़ा बदलाव

    देखे वीडियो

     

  • Kota-Updete:-नगर पंचायत के अंदर निर्माण-कार्य को लेकर विरोध….भविष्य में व्यवसायिक-परिसर बनने से नगर-पंचायत के राजस्व-बढ़ने की संभावना।

    Kota-Updete:-नगर पंचायत के अंदर निर्माण-कार्य को लेकर विरोध….भविष्य में व्यवसायिक-परिसर बनने से नगर-पंचायत के राजस्व-बढ़ने की संभावना।

    Kota-Updete:-नगर पंचायत के अंदर निर्माण-कार्य को लेकर विरोध….भविष्य में व्यवसायिक-परिसर बनने से नगर-पंचायत के राजस्व-बढ़ने की संभावना।

    जनहित के बाकी कार्यो को छोड़कर कोटा-नगर पंचायत के प्रांगण में निर्माण कार्य को लेकर जल्दबाजी में वार्ड पार्षद-?

    मुख्य नगर पंचायत अधिकारी एस एस खूंटे ने निर्माण कार्य वाली जगह की पुनः से समीक्षा करने की बात कही।

    वाटर एटीएम वाली जगह पर निर्माण कार्य हो नगर पंचायत प्रांगण की अपेक्षा:-देवेंद्र कश्यप नगर कांग्रेस अध्यक्ष।

    Ad
    दिनांक:-01/12/2023

    मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।


    करगीरोड-कोटा:-नगर-पंचायत-कार्यालय कोटा प्रांगड़ में आचार-संहिता से पूर्व कोटा-नगर पंचायत 15-वार्डो के जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में परिषद ने जनहित के कार्य मसलन पोस्ट-ऑफिस-मुख्यमंत्री धन्वंतरि-योजना के तहत निर्माण-कार्य पारित किया गया..जिसका की नगर-पंचायत कार्यालय के ठीक मेन गेट के दाए ओर ले-आउट कर चुना भी डाला दिया गया है..शायद इसके कुछ दिनों बाद यहा पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाए पर सवाल यहा पर ये उठता है,की नगर-पंचायत कोटा के कुछ वार्ड-पार्षदो को जनहित के कार्यो में प्रमुख रूप से आने वाले कार्य आवास-पट्टा वितरण-नल जल-योजना, राशन कार्ड-पेंशन जैसे कार्य दिखाई नही देते-?कोटा नगर के वार्डो में लंबित पड़े हुए कार्य जल्द से जल्द हो इस पर किसी वार्ड पार्षद का ध्यान नही-? पोस्ट-ऑफिस सहित मुख्यमंत्री-धन्वंतरि योजना के तहत सस्ती-जेनरिक दवाई दुकान को लेकर निर्माण कार्य होना बताया जा रहा है।


    सूत्रों के हवाले से 09-लाख का जहा तक निर्माण कार्य का बजट है..और ये निर्माण-कार्य एक वार्ड-पार्षद के माध्यम से होना बताया जा रहा है..एक वार्ड-पार्षद द्वारा जनहित का हवाला देकर निर्माण-कार्य को लेकर इतनी हड़बड़ाहट समझ से परे है-? जिस वक्त बस स्टैंड में पोस्ट-ऑफिस कार्यालय की जर्जर दुर्दशा थी-? उस वक्त किसी-जनप्रतिनिधियों को ख्याल नही आया-? पोस्ट-ऑफिस के चले जाने के बाद विरोध की लाठी जोर जोर से पीटा गया-? धन्वंतरि-योजना का लाभ मध्यमवर्गीय परिवार को पूरी तरह से मिले जिसके लिए कोटा-नगर पंचायत कार्यालय या हॉस्पिटल के पास खोलने के बजाए बस स्टैंड के जर्जर-बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया-?उस वक्त जनहित के कार्यो का ख्याल जनप्रतिनिधियों को नही आया-? क्या कोई प्रायवेट-मेडीकल स्टोर के संचालक का दबाव था या व्यवहार निभाया जा रहा था-?आज अचानक से स्वहित के फायदे वाले जनहित के कार्य जनप्रतिनिधि को याद आ गए-?


    कायदे से तो नगर पंचायत-कार्यालय के मेन गेट से लगे पुराने नगर-पंचायत-कार्यालय को डिस्मेंटल करके व्यवसायिक परिसर का निर्माण कार्य कराया जा सकता है..नगरीय-प्रशासन विभाग के माध्यम से इससे नगर-पंचायत कोटा की राजस्व भी बढ़ेगी..नगर पंचायत के मेन गेट के दाहिने साइड वाटर एटीएम जो जगह घेरकर रखा हुआ..पिछले कई वर्षो से गर्मी का महीना निकल गया उसमे से एक बूंद पानी नसीब नही हुआ प्यासों को..नगर पंचायत-अधिकारी वर्तमान में बेजा-कब्जा हटाने का कार्य जोर शोर से कर रहे हैं..मुख्य नगर-पंचायत-अधिकारी व जागरूक-जनप्रतिनिधियों को सबसे पहले वाटर-एटीएम सहित अगल-बगल के बेजा-कब्जे को हटवाकर मुख्यमंत्री-धन्वंतरि-योजना के तहत सस्ती दवाइयां का लाभ आमजनों को मिल सके इसके प्रयास करना चाहिए..पोस्ट आफिस के लिए वैकल्पिक व्यवस्था वार्ड नं 06-में स्थित एक सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर देना चाहिए या फिर सामुदायिक भवन में किसी कोई परेशानी या नेतागिरी हावी है-? ये भी विचारणीय है वर्तमान में कोटा नगर पंचायत में बीजेपी का दबदबा कायम है प्रदेश में सरकार कांग्रेस की है पर विपक्षी-कांग्रेस के नेताओ सहित चुने गए जनप्रतिनिधि गलत कार्यो का विरोध करने के बजाए व्यवहार निभाने का कार्य कर रहे हैं..03-दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कोटा विधानसभा सहित कोटा-नगर पंचायत की दशा-व-दिशा बदलने के आसार दिखाई देने की अटल संभावना जताई जा रही है।


    वही इस मामले में “हरित छत्तीसगढ़” ने मुख्य-नगर पंचायत अधिकारी एस.एस. खूंटे से बात की जिस पर सीएमओ ने बताया कि ले-आउट वाली जगह में निर्माण-कार्य को लेकर एक बार पुनः से समीक्षा की जा रही है, फिलहाल अभी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

    इस पूरे मामले में नगर कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व वार्ड-पार्षद देवेंद्र कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है..की नगर-पंचायत कार्यालय के प्रांगण के अंदर निर्माण-कार्य की जगह वाटर एटीएम-वाली जगह पर निर्माण कराया जाना चाहिए भविष्य को देखते हुए प्रांगण के अंदर व बाहर व्यावसायिक परिसर का निर्माण कराया जाना उचित होगा..वर्तमान नगर पंचायत अधिकारी को पूरा प्रपोजल बनाकर नगरीय प्रशासन विभाग को भेजना चाहिए जिसमे की मुख्यमंत्री धन्वंतरी-योजना के तहत मेडिकल स्टोर व पोस्ट ऑफिस भी शामिल हो साथ ही कोटा-नगर के युवा व्यपारियो को भी परिसर में दुकानें मिलने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे।

  • नाबालिक स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी हिरासत में

    नाबालिक स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी हिरासत में

    नाबालिक स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी के चंगुल से नाबालिक को छुड़ाकर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा है । आरोपी शादीशुदा है । मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

    देखे वीडियो

     

     

     

error: Content is protected !!