महापौर ऐजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मतदान ,,ढेबर ने किया इस्तीफे से इंकार..
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद रायपुर में महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू हो गई है। भाजपा का कहना है कि महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल में नगर निगम में कई अनियमितताएं हुई हैं। इसके अलावा, उन्होंने कई जनहित की फाइलों को लंबित रखा है। इन कारणों से भाजपा पार्षद उनसे नाराज हैं। भाजपा पार्षद दल की बैठक में महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रस्ताव रखा। अगर प्रस्ताव पारित होता है, तो इसे नगर निगम में पेश किया जाएगा। इसके बाद, महापौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा।वही अविश्वास प्रस्ताव की आहट के बीच रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने प्रेसवार्ता किया है। उन्होंने साफ़ इंकार कर दिया है कि वह भाजपा की मांग पर इस्तीफा नहीं देने वाले। भाजपा पार्षद अगर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वह उपचुनाव कराएँगे। निगम के आंकड़े सामने रखते हुए ढेबर ने साफ किया है कि नगर निगम में अब कोई भी निर्दलीय पार्षद नहीं है। भाजपा के पास 31 तो कांग्रेस के 39 पार्षद है। इतना ही नहीं बल्कि ढेबर ने यह दवा अभी किया है कि बीजेपी के नेता उनके साथ है जिन्होंने मतदान पर साथ देने की बात कही है।