
MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव जशपुर रोड करंगा बहला के पास एन एच सड़क में तेज गति से चल रहे अज्ञात ट्रक ने सड़क किनारे गुजर रहे एक राहगीर वृद्ध को बुरी तरह कुचल दिया गया। जिससे राहगीर वृद्ध का शरीर कुचलकर सड़क पर बिखर गया वहीं दुर्घटना कारित ट्रक मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान सिदार नाग कुम्हीडोल 70 उम्र के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है।