Author: admin

  • दिसंबर माह में होगी मिडिल एच.एम. पदोन्नति-चन्द्रशेखर तिवारी : शालेय शिक्षक संघ के प्रयास से दुर्ग सम्भाग के रिक्त पर पदोन्नति प्रक्रिया बढ़ी आगे : संयुक्त संचालक ने मांगी संभाग के जिलों से आवश्यक जानकारी

    दिसंबर माह में होगी मिडिल एच.एम. पदोन्नति-चन्द्रशेखर तिवारी : शालेय शिक्षक संघ के प्रयास से दुर्ग सम्भाग के रिक्त पर पदोन्नति प्रक्रिया बढ़ी आगे : संयुक्त संचालक ने मांगी संभाग के जिलों से आवश्यक जानकारी

    *🌀दिसंबर माह में होगी मिडिल एच.एम. पदोन्नति-चन्द्रशेखर तिवारी : शालेय शिक्षक संघ के प्रयास से दुर्ग सम्भाग के रिक्त पर पदोन्नति प्रक्रिया बढ़ी आगे : संयुक्त संचालक ने मांगी संभाग के जिलों से आवश्यक जानकारी 🌀

    🌀 संभाग के सभी जिले से संघ के जिला प्रमुख सोमवार को लेंगे जानकारी,ताकि प्रक्रिया में न हो कोई रुकावट🌀

          दुर्ग सम्भाग के मिडिल स्कूलों में प्रधान पाठक के बहुत सारे पद वर्तमान में रिक्त हैं, इस पद पर 2022 में एक बार पदोन्नति हुई थी जिसके बाद से दुबारा पदोन्नति नही हो पाई है जबकि प्राथमिक प्रधान पाठक पर लगातार प्रमोशन किये जा रहे हैं। 

             शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने बताया कि मिडिल प्रधान पाठक की पदोन्नति हेतु वे संगठन की ओर से संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर व सहायक संचालक के के मिश्रा से कई दौर की बातचीत कर चुके हैं। संयुक्त संचालक ने स्पष्ट किया कि उक्त पदोन्नति दिसंबर माह में पूर्ण कर ली जायेगी।शालेय शिक्षक संघ की इस उचित मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय दुर्ग द्वारा संभाग के सभी जिला शिक्षाधिकारी से आवश्यक जानकारियां दो,तीन दिनों में मांगी है।

     

    शालेय शिक्षक संघ के सभी जिला प्रमुख चन्द्रशेखर तिवारी(दुर्ग), सत्येंद्र सिंह(बेमेतरा),जितेंद्र शर्मा(बालोद),शिवेंद्र चंद्रवंशी(कवर्धा), विष्णु शर्मा(राजनांदगांव), जितेन्द्र पटेल (मोहला मानपुर),तथा सुशील शर्मा प्रभारी (खैरागढ़ -छुईखदान)ने मिडिल प्रधान पाठक के रिक्त पदों पर जल्द प्रमोशन हो इसके लिए आगे आकर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संचालनालय दुर्ग सम्भाग से प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया था।

         सहायक संचालक श्री के के शुक्ला ने चर्चा उपरांत बताया कि संयुक्त संचालक कार्यालय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 01-04-2023 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूची से पदोन्नति देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभी DEO को आवश्यक गोपनीय चरित्रावली एवं अन्य जानकारी को एकत्रित करने के निर्देश देते हुए सोमवार तक मांगी गई जानकारी संभाग कार्यालय दुर्ग में जमा करने कहां गया है।जितनी शीघ्रता से निचले स्तर पर कार्य पूर्ण होंगे उतनी जल्दी ही हम मिडिल प्रधान पाठक पर पदोन्नति दे देंगे।

        संघ के चन्द्रशेखर तिवारी, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, जितेन्द्र शर्मा ने संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा जारी दिनांक 2/11/2024 को वरिष्ठता सूची के सरल क्रमांक के अनुसार समस्त शिक्षक साथी जल्द ही अपनी गोपनीय चरित्रावली 2019 की तथा अन्य जानकारी सक्षम कार्यालय के पास अति शीघ्र जमा करें, ताकि पदोन्नति प्रक्रिया द्रुत गति से आगे बढ़ सके। शालेय शिक्षक संघ के जिला प्रमुख एवं पदाधिकारी अपने अपने जिलों में जिलाशिक्षाधिकारी से दिनांक 2/12/2024 को मिलकर संयुक्त संचालक द्वारा मंगाई जाने वाली जानकारियों समयावधि पर भेजी जावे इसके लिए प्रयास करेगा ताकि दिसंबर माह के भीतर मिडिल प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर अधिक से अधिक संख्या में पदोन्नति प्रक्रिया सम्पन्न हो सके। इसके लिए बहुत जरूरी है शिक्षक साथी भी सजगता के साथ मांगी जानी वाली जानकारियों व दस्तावेजो को यथाशीघ्र जमा करे।

    कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने उम्मीद जताई है कि दुर्ग सम्भाग में मिडिल प्रधानपाठक के रिक्त पदों पर जल्द ही पदोन्नति की प्रक्रिया सँयुक्त संचालक कार्यालय द्वारा पूर्ण कर ली जायेगी जिससे हमारे सैकड़ों शिक्षक साथी पदोन्नत होकर प्रधानपाठक (मिडिल) बन सकेंगे। संगठन इस बावत भरसक सार्थक प्रयास कर रहा है।neeraj,harit,

    *चन्द्रशेखर तिवारी*

    कार्यकारी प्रांताध्यक्ष

    *छग शालेय शिक्षक संघ दुर्ग संभाग*

  • Kota-Updete-रतनपुर रोड के पहाड़ हुए जमींदोज तय जगह से ज्यादा खुदाई…लाखों करोड़ों रूपए की रॉयल्टी की चपत माइनिंग विभाग आंखे मूंदकर बैठा।-

    Kota-Updete-रतनपुर रोड के पहाड़ हुए जमींदोज तय जगह से ज्यादा खुदाई…लाखों करोड़ों रूपए की रॉयल्टी की चपत माइनिंग विभाग आंखे मूंदकर बैठा।-

    *Kota-Updete-रतनपुर रोड के पहाड़ हुए जमींदोज तय जगह से ज्यादा खुदाई…लाखों करोड़ों रूपए की रॉयल्टी की चपत माइनिंग विभाग आंखे मूंदकर बैठा।-

    पहाड़ के इर्दगिर्द बेजा कब्जाधारियों द्वारा बेजा कब्जा जारी…सरपंच ने एसडीएम-कार्यालय में शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही।*

    मशीनों से पहाड़ों का सीना-चीरकर रास्ता बनाया गया..किसके निर्देश पर..?सिंचाई विभाग का नहर..?फॉरेस्ट-विभाग का मुनारा…?कहा है..?विभाग व उसके विभागीय अधिकारी।*neeraj,harit,

     

    दिनांक:-30/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा की पहचान ऊंचे ऊंचे पहाड़ों घने-जंगलों में हरे भरे इमरती पेड़ो नदी बांध के साथ प्रकृति की खूबसूरती के रूप में होती है पर कुछ समय से कोटा की पहचान को ग्रहण लगता दिखाई दे रहा है माइनिंग-विभाग सहित राजस्व विभाग द्वारा बकायदा नापजोख करके माइनिंग के लिए तय जगह तक लीज पर दिया जाता है पर मौजूदा समय में तय जगह से बढ़कर आगे बढ़कर अवैध रूप से माइनिंग कर सैकड़ों टन मुरूम-पत्थर हाइवा से परिवहन कर बड़े बड़े औद्योगिक निर्माण वाली जगहों पर डंप किए जा रहे है..सड़को पर फर्राटा भरते हुए हाइवा सहित ट्रेक्टर वाहन दिखाई देते है.. विभाग व उसके विभागीय अधिकारी बीच-बीच में आकर कार्यवाही की खानापूर्ति करती जरूर है, उसके कुछ दिनों बाद फिर से सब कुछ वैसे ही जारी हो जाता है।

    पहाड़ हुए जमींदोज पहाड़ के इर्दगिर्द खुदाई के साथ बेजा कब्जा:–

    *रतनपुर रोड में स्थित जारी क्रेशर के आसपास सामने पीछे के पहाड़ पूरी तरह से जमींदोज हो चुके है.. क्रेशर से लगा कुछ इलाका सिंचाई विभाग सहित फॉरेस्ट विभाग में भी आता है..पर इन विभागों के विभागीय अधिकारियों सहित पर्यावरण विभाग भी चिरनिंद्रा में सोया हुआ है, क्रेशर संचालक द्वारा माइनिंग विभाग सहित राजस्व विभाग द्वारा तय किए जगह से बढ़कर मशीनों से खुदाई जारी है, जो कि देर रात तक चलता रहता है..जेसीबी पोकलेन मशीनों से पहाड़ों को खोद खोदकर पहाड़ों को जमींदोज कर दिया गया है, हाइवा ट्रैक्टरों से अवैध रूप से उत्खनन देर रात तक जारी है..क्रेशर से लगे पहाड़ हुए पूरी तरह से जमींदोज हो चुके है..? माइनिंग विभाग सहित राजस्व विभाग को लाखों करोड़ों की रॉयल्टी चोरी की चपत लगाई जा रही है..?सवाल उठता है,कि अवैध रूप से हो रहे मुरूम पत्थर हाइवा ट्रैक्टरों में भर-भर कर कहा जा रहे हैं..?इससे पूर्व पंचायत के सरपंच ने एसडीएम कार्यालय में अवैध-खनन को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी..उस शिकायत का क्या हुआ..?माइनिंग विभाग व उसके अधिकारी फील्ड में न होकर कार्यालय में क्या कर रहे है..?

    एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वसा ने क्या कहा:—

    *पहाड़ों पर हो रहे अवैध खनन के मामले को लेकर हरित छत्तीसगढ ने कोटा एसडीएम से बात की जिस पर मौजूदा एसडीएम-कोटा युगल किशोर उर्वसा ने कहा कि राजस्व-विभाग की टीम बनाकर मौके पर जांच के लिए भेजी जाएगी।*

    कलारतराई-बाकीघाट पंचायत के सरपंच ने क्या कहा:-

    *इस मामले को लेकर हरित छत्तीसगढ ने ग्राम-पंचायत सरपंच ममता पालके से बात की सरपंच ने कहा कि क्रेशर संचालक द्वारा बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के क्रेशर संचालन किया जा रहा है..आपत्ति दर्ज कराने पर क्रेशर संचालक द्वारा राजस्व विभाग का हवाला दिया जाता है इस मामले को लेकर तत्कालीन एसडीएम के समय एसडीएम कार्यालय में शिकायत की जा चुकी है, पर उस शिकायत पर क्या कार्यवाही की गई पंचायत को जानकारी नहीं दी गई है।*neeraj,harit,

  • रूपसिंह राठिया बने पत्थलगांव सोसाइटी के प्राधिकृत अधिकारी

    रूपसिंह राठिया बने पत्थलगांव सोसाइटी के प्राधिकृत अधिकारी

    रूपसिंह राठिया बने पत्थलगांव सोसाइटी के प्राधिकृत अधिकारी

    Neerajad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव । पत्थलगांव सहकारी समिति में रूप सिंह राठिया को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. के प्राधिकृत अधिकारी पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात, जशपुर जिले के सहकारिता विभाग ने प्राधिकृत अधिकारी की नियुक्ति आदेश जारी किया है। रूप सिंह राठिया को प्राधिकृत अधिकारी को पद पर नियुक्त किया गया है। इधर उन्हें प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त होने पर क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर किया है । नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी रूप सिंह राठिया ने कहा कि इस नियुक्ति के लिए शासन का बहुत आभारी हूं जो जिम्मेदारी मुझे मिला है उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को निवारण के दिशा में पहल करूँगा ।neeraj,harit,

  • कोतबा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

    कोतबा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

    कोतबा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

    कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के कोतबा फिटिंगपारा में अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रख दिया है । बताया जाता है कि तुमला थाना क्षेत्र के खुडगांव निवासी रविंद यादव उम्र (40 वर्ष) लैलूंगा के तरफ से अपने घर लौट रहा था. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. जिससे युवक सड़क पर अचेतावस्था में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. युवक के सिर से अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौत हुई है । फिलहाल कोतबा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है ।वही परिजनों को जानकारी दे दी है ।कल मृतक का पीएम काराया जाएगा ।neeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य की मिली स्वीकृति

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य की मिली स्वीकृति

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य की मिली स्वीकृति

    *ग्राम पंचायत में पहले से लगे खंभों में तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए 6.85 लाख रुपये की राशि स्वीकृति

    *ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिया था आवेदन

    जशपुरनगर 29 नवंबर 2024/* मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के सुशासन में आज के दौर में इंसान की मूलभूत आवश्यकता का पर्याय बन चुकी बिजली नगरीय इलाकों सहित दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच सुनिश्चिति करने राज्य सरकार दृढ़ संक्लपित है। ऐसे क्षेत्रों में जहां पर किसी कारणवश अब तक बिजली की पहुंच नहीं हो पाई हैं वहां विशेष कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री के विशेष पहल पर कोरवा जनजाति बाहुल्य ग्राम महुआपानी में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाने कार्य की स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में विकासखंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत साजापानी में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर पहले से स्थापित खंभों मे तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए 6.85 लाख रुपयों की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

          ग्राम साजापानी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कैंप कार्यालय में आवेदन कर बताया कि उनके ग्राम पंचायत के सुखवासुपार में कुछ वर्ष पूर्व बिजली खंभा लगाया गया था, लेकिन तार लगाने सहित विद्युतिकरण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से खतरा भी बना रहता है। उन्होंने इस समस्या के जल्द निराकरण की मांग की। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैम्प कार्यालय द्वारा तुरंत पहल की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव का सर्वे कर समस्या का अवलोकन कर त्वरित प्रयास प्रारम्भ किये गए। जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य हेतु 6.85 लाख रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था।

          उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पहल पर आदिवासी अँचलों में बिजली से वंचित रह गए घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 अतिविशिष्ट योजनाओं के माध्यम से 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस महती कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें से 2 योजनाएं केंद्र सरकार की है तथा 1 योजना छत्तीसगढ़ शासन की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 426 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-जीतने का मतलब धन कमा लेना नहीं…जीतने का मतलब चरित्रवान मानसिक रूप से संतुष्ट-सुखी होना

    Kota-Updete:-जीतने का मतलब धन कमा लेना नहीं…जीतने का मतलब चरित्रवान मानसिक रूप से संतुष्ट-सुखी होना

    *Kota-Updete:-जीतने का मतलब धन कमा लेना नहीं…जीतने का मतलब चरित्रवान मानसिक रूप से संतुष्ट-सुखी होना।-*

    श्री-शीघ्रता त्रिपाठी के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा जारी कथा सुनने भक्तों का लगा तांता।

    *करगीरोड-कोटा:-जीतने का मतलब बहुत धन कमा लेना नहीं होता है..जीतने का मतलब उत्तम चरित्रवान एवं मानसिक रूप से संतुष्ट या सुखी होना होता है संसार में बहुत से लोग पढ़ाई लिखाई कर लेते हैं..ऊंची ऊंची डिग्रियां प्राप्त कर लेते हैं..धन भी बहुत मात्रा में कमा लेते हैं..और वे समझते हैं..कि हम जीवन में जीत गए सफल हो गए..परंतु सफलता की यह परिभाषा अधूरी है जीवन में जीतने के लिए अथवा सफलता प्राप्त करने के लिए पढ़ाई लिखाई भी खूब अच्छी होनी चाहिए ऊंची-ऊंची डिग्रियां भी हों इसमें भी कोई आपत्ति नहीं है..धन संपत्ति मकान मोटर गाड़ी आदि भौतिक सुख साधन भी पर्याप्त हों जिससे कि कोई काम अटके नहीं सुविधा-पूर्वक सारे काम संपन्न हो जाय इन सब चीजों से हमारा कोई विरोध नहीं है..परंतु इसके साथ साथ यदि जीवन में शांति नहीं है..इंद्रियों पर नियंत्रण नहीं है जीवन में सच्चाई और ईमानदारी नहीं है सेवा एवं परोपकार की भावना नहीं है, यदि सभ्यता और नम्रता नहीं है..तो ये सब भौतिक संपत्तियां आपके पास होते हुए भी आप सफल नहीं हैं।

    *जीवन की सही सफलता तभी होती है, जब व्यक्ति के जीवन में भौतिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार से उन्नति का संतुलन हो आजकल लोग केवल भौतिक धन संपत्ति के पीछे पड़े हैं..आध्यात्मिकता को तो भूल ही चुके हैं, ईमानदारी सच्चाई उत्तम संस्कारों को भूल चुके हैं..इसलिए वे अधूरे सफल हैं अथवा यूं कहें कि असफल हैं पूरी सफलता के लिए आपके जीवन में उत्तम संस्कार और विचार होने अनिवार्य हैं जिस व्यक्ति को ये उत्तम संस्कार विचार और सभ्यता नम्रता आदि उत्तम गुण प्राप्त हो जाते हैंं..वही व्यक्ति भाग्यशाली है,उसे जीवन में कोई हरा नहीं सकता..उस पर ईश्वर माता-पिता गुरुजन आदि सब का आशीर्वाद बना रहता है वही जीवन में आनंदित होकर जीता है कथा के माध्यम से आज के सूत्र जीवन में सुख दुःख का चक्र चलता रहता है, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं..जो कि बड़ी से बड़ी विपदा को भी हँसकर झेल जाते हैं..कुछ लोग ऐसे होते हैं..जो एक दुःख से ही इतने टूट जाते हैं..कि पूरे जीवन उस दुःख से मुक्त नहीं हो पाते हैं..हमेशा अपने दुःख को सीने से लगाये घूमते रहते हैं।*

    *श्री-शीघ्रता त्रिपाठी के सानिध्य में श्रीमद भागवत कथा कोटा नगर में जारी है..श्रीमद भागवत कथा कोटा नगर सहित कोटा नगर के आसपास से कथा सुनने भक्तों का लगातार तांता लगा हुआ है।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-जय यादव जय-माधव के नारों के बीच 17-रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम संपन्न यदुवंशियों का दिखा दम।

    Kota-Updete:-जय यादव जय-माधव के नारों के बीच 17-रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम संपन्न यदुवंशियों का दिखा दम।

    *Kota-Updete:-जय यादव जय-माधव के नारों के बीच 17-रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम संपन्न यदुवंशियों का दिखा दम।-*

     

     

    *विधायक कोटा अटल श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हुए शामिल…सर्व-यादव समाज ने किया अभिनन्दन।*

    *दिनांक:-29/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

    *करगीरोड-कोटा:-कोटा ब्लॉक के सर्व-यादव समाज के तत्वाधान पुराना थाना मैदान में 17-वां रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम यादव समाज द्वारा आयोजित किया गया रावत नाच महोत्सव में बड़ी संख्या में यादव समाज का गोला पहुंचा था..प्रदेश में फसल कटाई के बाद देवउठनी एकादशी पर रावत नाच गांव शहर के किसानों के यहां आशीष देने घर-घर पहुंचते हैं..रावत नाच महोत्सव में छोटे-बच्चों को यदुवंशियों के वेशभूषा में श्रीकृष्ण जी के जीवंत झांकी निकाल कर नर्तक दलों ने कार्यक्रम में भाग लिया।*

    *वहीं प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्तक दलों में बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ का पोस्टर के माध्यम से आमजनों को जन जागरूकता अभियान चलाया…रावत नाच में प्रथम पुरस्कार रनिंग शील्ड 15000₹ रूपए विक्रम यादव द्वारा परसदा द्वितीय पुरस्कार रानिंग शील्ड 11000₹ रूपए भरनी जीवन मिश्रा तृतीय पुरस्कार रानिंग शील्ड 7000₹ रूपए रामेश्वर यादव..चतुर्थ पुरस्कार रानिंग 5000₹ रूपए सांवत यादव,पंचम पुरस्कार रानिंग शील्ड 3100₹ रामफल और प्रत्येक गोल को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2100 रूपए दिया गया रावत नाच महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, सुरेश चौहान, कुलवंत सिंह, आनंद अग्रवाल, अरूण त्रिवेदी, संजू चौहान मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व यादव समाज के डी सी यादव रायसिंह यादव, भरत यादव,अमर सिंह यादव, हरिशंकर यादव रहस यादव, गिरजाशंकर यादव, रामेश्वर यादव सहित यादव समाज के साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।neeraj,harit,

  • नौ दिन चले अढ़ाई कोस : DPI का कारनामा : व्याख्याता वरिष्ठता अंतिम सूची में अब भी है कई गम्भीर त्रुटियां-शालेय शिक्षक संघ🌀

    नौ दिन चले अढ़ाई कोस : DPI का कारनामा : व्याख्याता वरिष्ठता अंतिम सूची में अब भी है कई गम्भीर त्रुटियां-शालेय शिक्षक संघ🌀

    *🌀नौ दिन चले अढ़ाई कोस : DPI का कारनामा : व्याख्याता वरिष्ठता अंतिम सूची में अब भी है कई गम्भीर त्रुटियां-शालेय शिक्षक संघ🌀*

     

    *🌀पदोन्नति की मंशा पर उठने लगे सवाल : mp से ट्रांसफर होने व नियोक्ता परिवर्तन पर भी दी प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता : शिक्षा सचिव के संज्ञान में लायेगा संगठन और न्याय की करेगा मांग🌀*

     

    *🌀 संगठन की अपील- सभी शिक्षक साथी वरिष्ठता सूची का अवलोकन जरूर करे,निरीक्षण उपरांत उसमे व्याप्त त्रुटियों को उजागर करे तथा सक्षम अधिकारियों के पास साक्ष्य सहित प्रस्तुत करे।🌀*

     

    छग शालेय शिक्षक संघ ने DPI द्वारा जारी व्याख्याता वरिष्टता अंतिम सूची में गम्भीर त्रुटियों को उजागर करते हुए जिम्मेदारों की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि संगठनों की मांग, दावा आपत्ति, तथा प्रपत्रों की छानबीन के बाद भी यदि इस तरह की त्रुटियां विद्यमान है तो इससे प्राचार्य पदोन्नति देने की मंशा पर सवाल उठते हैं।

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे एवं प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा ने जारी अंतिम सूची की गलतियों को बताते हुए कहा कि इस सूची में नियोक्ता परिवर्तन का ध्यान नही रखा गया है, उन्हें उनकी व्याख्याता पद पर प्रथम नियुक्ति से वरिष्टता दे दी गई है, जबकि स्थानांतरण पश्चात जब नियोक्ता बदल जाता है तो उनकी वरिष्टता स्थानांतरित स्थान में ज्वाइनिंग से गिनी जाती है, ऐसा अभी समस्त पदोन्नति में किया गया। परन्तु DPI द्वारा जारी इस अंतिम वरिष्ठता सूची में दूसरे प्रदेश MP से स्थानांतरित होकर आए एल बी व्याख्याताओं को भी उनकी प्रथम नियुक्ति से वरिष्टता दे दी गई है, इसी तरह नगरीय निकाय में रहने वाले बहुत से व्याख्याता एल बी जो बाद में ट्रांसफर होकर अन्य नियोक्ता की जगह कार्य कर रहे थे उन्हें भी उनकी वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति से दे दी गई है,जो कि बार बार दावा आपत्ति, दस्तावेजो की छानबीन के बाद भी ऐसी गलती का होना एक गम्भीर लापरवाही की ओर इंगित करता है।हम त्रुटि रहित पदोन्नति जल्द हो इसके लिए शिक्षा सचिव से मुलाकात करेंगे।

     

    कार्यकारी प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि व्याख्याता एल बी की यह जारी अंतिम वरिष्ठता सूची सन्देह के दायरे में है,और यह इस मंशा पर भी सवाल उठाता है कि आखिरकार DPI एल बी संवर्ग के व्याख्याताओ को प्राचार्य पद पर पदोन्नति देना चाहता है या नही..? क्योंकि उच्च संस्थान से वरिष्टता सूची में ऐसी गलतियां बार बार हो रही है। पूर्व में जारी सूचियों में तो त्रुटियों का अंबार था तब शालेय शिक्षक संघ ने दस्वावेज परीक्षण की मांग की थी, जिसे DPI ने स्वीकार करते हुए दस्तावेज परीक्षण करा कर अंतिम सूची बनाने की बात कही थी, पर अंतिम सूची में पुनः अनेक गलतियां सामने आ रही है जिसका निराकरण होना अत्यंत आवश्यक है ताकि पात्र व्याख्याता एल बी पदोन्नत हो सके। हमारा संगठन शिक्षा सचिव से मिलकर इन त्रुटियों को उनके संज्ञान में लाकर इसे दूर करने की मांग करेगा।

     

    शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सुनील सिंह,विष्णु शर्मा,डॉ सांत्वना ठाकुर,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,राजेश शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,प्रह्लाद जैन,सन्तोष मिश्रा,सन्तोष शुक्ला,शिवेंद्र चंद्रवंशी,दीपक वेंताल,यादवेंद्र दुबे,नंद कुमार अठभैया,सर्वजीत पाठक,मंटू खैरवार,पवन दुबे,भोजराम पटेल,विनय सिंह,उपेन्द्र सिंह,आशुतोष सिंह,भानु डहरिया,रवि मिश्रा,जितेंद्र गजेंद्र,कैलाश रामटेके,अजय वर्मा,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल,बुध्दहेश्वर शर्मा,प्रदीप पांडेय,देवव्रत शर्मा,अब्दुल आसिफ खान,अमित सिन्हा, विक्रम राजपूत, द्वारिका भारद्वाज,खेमन साहू, सुशील शर्मा,शशि कठोलिया,विजय बेलचंदन, अशोक देशमुख,तिलक सेन आदि पदाधिकारियो ने सरकार से उपरोक्त मांगो पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है।

    neeraj,harit,

    *वीरेंद्र दुबे*

    प्रांताध्यक्ष

    *छ्ग शालेय शिक्षक संघ*

  • Kota-Breking:-तहसीलदार हुए इधर से उधर तन्मय खन्ना बने कोटा तहसीलदार देखे लिस्ट।-*

    *Kota-Breking:-तहसीलदार हुए इधर से उधर तन्मय खन्ना बने कोटा तहसीलदार देखे लिस्ट।-*

     

     

    *दिनांक:-28/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

  • Kota-Updete:-भूमिपूजन-कार्यक्रम कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन 14-पर 107/16 देवेंद्र कश्यप पर 151 की कार्यवाही।

    Kota-Updete:-भूमिपूजन-कार्यक्रम कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन 14-पर 107/16 देवेंद्र कश्यप पर 151 की कार्यवाही।

    *Kota-Updete:-भूमिपूजन-कार्यक्रम कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन 14-पर 107/16 देवेंद्र कश्यप पर 151 की कार्यवाही।*

     

     

    *लोकतंत्र-संविधान की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार-लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार कर रही:–आदित्य दीक्षित ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कोटा।*

     

     

    *लोकतांत्रिक तरीके से आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा जेल जाने से नहीं डरते कांग्रेसी:–देवेंद्र कश्यप नगर कांग्रेस अध्यक्ष।*

     

    *दिनांक:-28/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

     

    *करगी रोड-कोटा:- 25-नवंबर को नगर पंचायत कार्यालय में उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 673.43 करोड़ के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दिन कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर कोटा के कांग्रेस नेताओं द्वारा जय स्तंभ नाका चौंक में विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद 14-लोगो के खिलाफ 107/16 के कार्यवाही की गई वही कोटा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप (कमलू) के खिलाफ 151 के तहत कार्यवाही कर देवेंद्र कश्यप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।*

     

     

    *107/16 के तहत हुए 14-कांग्रेसियों को 29- नवंबर को कोटा तहसील में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है..पाठकों को बताते चले कि 29 नवंबर को राशन कार्ड आवास सहित अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय का घेराव करने वाले थे..अंदर खाने से सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 29 नवंबर को होने वाल घेराव कार्यक्रम को रद्द करते हुए घेराव कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा सकता है।

    *मौजूदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने हरित छत्तीसगढ से बात करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र संविधान की दुहाई देने वाली बीजेपी सरकार ही संविधान के दिए हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार करने प तुली हुई हैं.. कोटा विधानसभा की जनता द्वारा चुने हुए विधायक के अपमान के बाद कांग्रेसी द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने पर कांग्रेस के नकार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्यवाही कर दी गई..एक नया दौर एक चलन शुरू कर दिया गया..अच्छा है इसके भी दूरगामी परिणाम होंगे..पर इस पूरे कार्यवाही से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा नहीं बल्कि और बढ़ गया है.. एसडीएम-कार्यालय के घेराव कार्यक्रम को अब बड़े पैमाने पर विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा..जिसमें की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी शामिल होने की संभावना है।*

     

     

     

error: Content is protected !!