हद हो गई! पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच भारी चूक—पेशी से भागे दो आरोपी, पुलिस बस देखती रह गई
पेशी से दो कुख्यात आरोपियों के फरार होने की घटना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई करते हुए दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। लापरवाही बरतने वालों पर आगे और भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
🔹 मामले की जांच जारी
🔹 फरार आरोपियों की तलाश तेज
🔹 विभाग में जवाबदेही तय करने की तैयारी
एसएसपी का साफ संदेश:
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर।एक तरफ एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस लगातार अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लापरवाह कर्मियों की ढिलाई ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी है।
जी हां, हद हो गई जब रेप जैसे संगीन मामलों में आरोपित दो बंदी पुलिस अभिरक्षा से धक्का देकर भाग खड़े हुए… और पुलिसकर्मी बस तमाशा देखते रह गए!
फिल्मों में देखा होगा आपने कि आरोपी भागता है और पुलिस पीछे दौड़ती है—इस बार वही हुआ, बस फर्क इतना कि ये कोई सीन नहीं, बल्कि जशपुर की सच्ची घटना है।
भागे आरोपी:नेलशन खाखा (25 वर्ष)डिक्शन खाखा (30 वर्ष)
(दोनों निवासी: बम्हनी भेड़ीटोली, थाना दुलदुला)
इन पर गंभीर धाराएं दर्ज हैं—IPC की धारा 363, 366(क), 376(2)(n), 376DA और पोक्सो एक्ट की धाराएं 4, 5, 6।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
सूत्रों के मुताबिक, जिला जेल जशपुर से कुछ आरोपियों को पेशी के लिए कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। पेशी पूरी होने के बाद जब शाम पौने 6 बजे बंदियों को बंदीगृह ले जाया जा रहा था, तभी नेलशन और डिक्शन ने पुलिस को धक्का मारा और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
पुलिस दौड़ी जरूर, लेकिन आरोपी दौड़कर दूर निकल चुके थे।
अब पुलिस सिर पकड़कर बैठ गए हैं और पूरे जिले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पर बड़ा सवाल ये है कि जब रेप जैसे अपराधों में लिप्त आरोपी इस तरह भाग सकते हैं, तो आम जनता खुद को कैसे महफूज माने?

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पुलिसिंग पर सवाल उठना लाजमी है—एक तरफ तेज एक्शन, दूसरी तरफ ऐसी बड़ी चूक। सच में… हद हो गई!