Author: admin

  • धान उपार्जन केंद्र डुमरबहार में धान खरीदी का शुभारंभ

    धान उपार्जन केंद्र डुमरबहार में धान खरीदी का शुभारंभ

    धान उपार्जन केंद्र डुमरबहार में धान खरीदी का शुभारंभ

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    डुमरबहार के धान उपार्जन केंद्र में आज से धान खरीदी प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय सालिक साय शामिल हुए।

    इस मौके पर सभी किसानों का माल्यार्पण कर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसानों को समय पर भुगतान और सुविधाजनक प्रक्रिया का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

    श्री साय ने कहा कि अगर की किसान को तात्कालिक रूप से कुछ राशि की आवश्यकता होती है तो मंडी परिसर में ही 5000 तक राशि देने का प्रावधान साय सरकार ने किया है। किसान को किसी भी भ्रम में आने की आवश्यकता नहीं है साय जी की भाजपा सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ के दर से प्रति किवंटल 3100 रुपए में धान की खरीदी कर रही हैं वहीं किसान को उसके धान बेचने के 72 घंटे में किसान के खाता में समर्थन मूल्य पर राशि पहुंच जायेगी, भाजपा सरकार के द्वारा किसान के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं,

    धान खरीदी केंद्र में पहले दिन से ही किसानों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और धान खरीद की सफलता के संकल्प के साथ हुआ।

    इस कार्यक्रम में श्री नंदलाल पैकरा , भुडेश्वर यादव, नारायण यादव,पुरुषोत्तम पैकरा, गोविंद यादव पीतो राम इन्द्रो भगत,कूर्सो यादव,रीमना , गनेश्वर,कृष्णा पैकरा लालबहादुर पैकरा भास्कर यादव मोतीलाल बंजारा बबलू यादव भवानी शिवप्रसाद नाग भूषण वैष्णव, राजेश यादव मण्डल महामंत्री भाजयुमो लुड़ेग तमता एवं किसान बंधु शामिल हुए ।neeraj,harit,

  • जशपुर डीएफओ पर महिला रेंजर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

    जशपुर डीएफओ पर महिला रेंजर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

    जशपुर डीएफओ पर महिला रेंजर ने लगाए यौन शोषण के आरोप

    पीड़ित महिला रेंजर ने  तत्कालीन विधायक यू.डी. मिंज से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया था 

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर-जशपुर जिले के वन मंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय के खिलाफ एक महिला रेंजर ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुवे अनुसूचित जनजाति आयोग , मुख्यमंत्री एव पुलिस को आवेदन दिया है महिला रेंजर का आरोप है की जशपुर जिले के वन मण्डलाधिकारी द्वारा लगभग दो वर्ष से महिला रेंजर जो कि उरांव आदिम जनजाति की  सदस्य है, के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित किया गया है,बता दे की पीड़ित महिला रेंजर ने  तत्कालीन विधायक यू.डी. मिंज से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया था, महिला का आरोप है की उसके साथ डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने विश्राम गृह कुनकुरी में अश्लील हरकत किया उसके बाद शासकीय भ्रमण के नाम पर महिला को अपने निजी वाहन इनोवा में बैठा कर लोदाम क्षेत्र की ओर ले जाया गया था, तथा महिला के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया, जिस पर महिला के द्वारा बीच-बचाव करते समय हाथापाई भी हुई थी।इस मामले में शिकायत करने के बावजूद अभी तक महिला को कोई राहत नहीं मिल सका है , अब देखना होगा की दो महिना पूर्व से शिकायत पर शिकायत लेकर दर दर भटक रही आदिवासी महिला रेंजर के साथ न्याय हो पाता है की नहीं फिलहाल इस मामले में राजनीति दवाब की भी बात सामने आ रही है   neeraj,harit,

  • पंचायत सचिव में तबादले का भय, चुनाव से पहले शिकायत का दौर, क्या अब हटाए जायेंगे

    पंचायत सचिव में तबादले का भय, चुनाव से पहले शिकायत का दौर, क्या अब हटाए जायेंगे

    पंचायत सचिव में तबादले का भय, चुनाव से पहले शिकायत का दौर, क्या अब हटाए जायेंगेNeeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव – अकसर देखा जाता है की जब जब सत्ता परिवर्तन होता है सत्तारुढ़ दल के कार्यक्रता विपक्ष के समय में जिस कर्मचारी की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं होते उसे सत्ता आते ही हटाने के लिए अपना प्रभाव का उपयोग करना शुरू कर देते है, यही वजह है की बार बार हो रहे शिकायतों को देखते हुवे बड़े नेता या अधिकारी भी उनकी मांग को जायज ठहराते हुवे कर्मचारी का  तबादला कहीं और कर देते है इस स्थिति से बचने का सीधा सीधा या नियमानुसार कोई संवैधानिक नियम नहीं है। ताजा मामला पत्थलगांव का है जहा पत्थलगांव जनपद क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिवो के खिलाफ इन दिनों शिकायत करने का दौर शुरू हो गया है,इस शिकायत पर अब अमल होना भी शुरू हो गया है

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बताया जा रहा है की पत्थलगांव विधायक के समीप क्षेत्र के करीब दस पंचायत सचिवों की अलग अलग मामले में शिकायत की गई है जिसमे पेंशन, राशन और निर्माण कार्यो में भ्रस्टाचार  की शिकायत हुई है उक्त शिकायत में संबंधित पंचायत सचिवों के खिलाफ नामजद पत्थलगांव जनपद से बाहर  स्थानांतरण किये जाने का निवेदन किया गया है,इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी के समक्ष भेज दिया गया है जिस पर अब कार्रवाई होना शुरू हो गया है जिससे पंचायत सचिवों के मध्य हड़कंप मचा हुवा है

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जहा इस मामले में अपने आप को राजनीति द्वेष का शिकार होकर किये जा रहे कार्रवाई बताते नजर आ रहे है वही उनका कहना है की शिकायत फर्जी है प्रभावित ग्राम पंचायत के ग्रामवासी सचिवों की कार्यशैली से संतुष्ट है उनके खिलाफ किया जा रहा बेबुनियादी शिकायतों का कोई आधार ही नहीं है।

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    चुनाव से पहले सचिवों को  हटाने से  पंचायत चुनाव हो सकता है प्रभावित

    छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिसंबर को चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।पंचायत व नगरीय चुनाव एक साथ कराने की योजना अगले वर्ष जनवरी या फरवरी में विधानसभा बजट सत्र से पहले की जा रही है। चुनाव को लेकर पंचायत सचिवों द्वारा मतदाता सूची . निर्वाचक नामावली समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में ठीक चुनाव के पहले यदि सचिवों का स्थानांतरण हो जाता है तो पंचायत चुनाव के कामकाज प्रभावित होने की भी अंदेशा है। इस मामले में

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    हरित छत्तीसगढ़ की टीम का सभी कर्मचारियों से एक बात कहना है की

    हां जी हां जी कहना इसी गांव में रहना।

    बाकी आप समझदार हैं हमारे कहने का आशय तो आप समझ गए होंगे ।neeraj,harit,

  • Kota-Updete:-इधर डिप्टी-सीएम दे रहे थे करोड़ों की सौगात..उधर कांग्रेसियों का चल रहा था धरना प्रदर्शन।-

    Kota-Updete:-इधर डिप्टी-सीएम दे रहे थे करोड़ों की सौगात..उधर कांग्रेसियों का चल रहा था धरना प्रदर्शन।-

    *Kota-Updete:-इधर डिप्टी-सीएम दे रहे थे करोड़ों की सौगात..उधर कांग्रेसियों का चल रहा था धरना प्रदर्शन।-*

     

     

    *कोटा-विधायक की उपेक्षा पर कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा।* 

     

     

    *बीजेपी ने भी किया पलटवार…कहा कांग्रेसी शासन में सांसद व नगर पंचायत अध्यक्ष को रखा जाता था कार्यक्रमों से दूर।*

     

    *कोटा मेरा ससुराल कोटा का मै दामाद कोटा-नगर को साफ सुथरा रखे:– डिप्टी सीएम अरुण साव।*

     

     

    *सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने किया कमेंट पिछले 02-सालों से साले लोग रेलवे-कोर्ट के चक्कर काट रहे है..सांय-सांय जीजा कुछ करिए।*

     

     

    *दिनांक:-25/11/2024*

     

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

     

     

     

    *करगीरोड-कोटा:-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रतनपुर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लगभग सुबह 11-बजे कोटा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद बीजेपी नेताओ ने अरुण साव का स्वागत किया..डिप्टी सीएम ने कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक व नगर पंचायत के पार्षदों बीजेपी संगठन के नेताओं कार्यकर्ता व कोटा-नगर के लाभार्थी-हितग्राहीयो सहित जिला-प्रशासन के विभागीय-अधिकारीयो कर्मचारीयो की मौजूदगी में 06-करोड़ 73-लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।*

     

    *कोटा-मोर ससुराल.. ससुराल म दामाद ल देथे पर मै हर दे बर आए हव:– अरुण साव डिप्टी सीएम।*

     

    *अपने उद्बोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा बीजेपी शासन काल में अब तक कोटा नगर पंचायत में 08 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है..पूरे प्रदेश में प्रदेश के सुशासन-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य चाहे वह प्रधामनंत्री आवास योजना हो महतारी वंदन हो या फिर अन्य बुनियादी विकास कार्य हो सभी कार्य तेजगति से सायं सांय हो रहे है..बुनियादी विकास कार्यों के लिए हम लोग सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने छत्तीसगढ़िया बोली में कहा कि “कोटा मोर ससुराल हवय अऊ मै हर ईहा के दामाद हव ससुराल म दामाद ल देथे पर मै हर दे बर आए हव ससुराल वाले ल खुश रखे जाथे मगर दामाद जब ससुराल आथे ता कचरा गंदगी बने नहीं लागए” इसलिए नगर को साफ सुथरा रखने की व्यवस्था आपकी भी है साफ-सफाई का काम अकेले नगर पंचायत का नहीं है..हम सभी को इसमें अपनी भागीदारी निभानी होगी..श्री साव ने आगे अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण के चेक वितरित करते हुए प्रधानमंत्री-आवास योजना (शहरी) के तहत हितग्राहियों को आवासों के स्वीकृति पत्र और पूर्ण हो चुके आवासों की चाबी भी सौंपी कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला-पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान सहित कोटा मंडल के बीजेपी नेताओ व कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।*

     

     

    *इधर करोड़ों की सौगात उधर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन:–*

     

    *एक तरफ उप-मुख्यमंत्री कोटा नगर को करोड़ों की सौगात दे रहे थे..वहीं पर दूसरी तरफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन जारी था… पाठक गण भी सोच रहे होंगे कि एक तरफ कोटा को करोड़ों की सौगात मिल रही थी..तो कांग्रेस के लोग विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे थे..पाठकों को बताते चले कि आज के भूमिपूजन कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को आमंत्रित नहीं किया गया था, आमंत्रण पत्र व शिलान्यास पत्थरों में बीजेपी कांग्रेसी पार्षदों के नाम के साथ साथ विधायक प्रतिनिधि सहित बीजेपी संगठन के पदाधिकारी व छाया विधायक कहे जाने वाले प्रबल प्रताप का नाम तो अंकित था पर मौजूदा निर्वाचित विधायक का नाम न होने से कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन सहित उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जय स्तंभ नाका चौंक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।*

     

     

    *डिप्टी-सीएम का काफिला निकलते ही कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी:—*

     

    *नगर पंचायत में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद उन्हें लोरमी विधानसभा के लिए निकलना था..डिप्टी सीएम के नाका चौंक पहुंचते ही धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन व उप- मुख्यमंत्री के खिलाफ शुरू कर दिया गया नारेबाजी के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कांग्रेसियों से जूझते हुए दिखाई दिए डिप्टी सीएम के नाका चौंक से निकलते ही प्रशासनिक- अधिकारियों के जान में जान आई नारेबाजी के बाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कार्यक्रम के समापन से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आवास-राशन कार्ड पट्टा वितरण सहित अन्य विषयों को लेकर 29 नवंबर को एसडीएम-कार्यालय घेराव करने की बात कही गई, धरना प्रदर्शन कार्यकम में विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी,कांग्रेस के पार्षदों सहित कोटा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।*

     

     

     

     

     

  • पत्थलगांव शहर में 2 करोड़ 58 लाख के कार्यो का विधायक गोमती ने किया भूमिपूजन 

    पत्थलगांव शहर में 2 करोड़ 58 लाख के कार्यो का विधायक गोमती ने किया भूमिपूजन 

    पत्थलगांव शहर में 2 करोड़ 58 लाख के कार्यो का विधायक गोमती ने किया भूमिपूजनNeeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- सरगुजा प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एव पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने भव्य कार्यकर्म आयोजित कर नगरपंचायत क्षेत्र के 2 करोड़ 58 लाख रु. के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया,इस मौके पर श्रीमती गोमती साय ने कहा की प्रदेश में जशपुर जिले के माटीपुत्र लोकप्रिय नेता विष्णु देव साय के मजबूत नेतृत्व में जशपुर में विकास कार्यों को निरंतर गति मिल रही है, मुख्यमंत्री श्री साय ने हमेशा पत्थलगांव विधायक के तौर पर जब जब जो मांगे मैंने रखी उनके द्वारा स्वीकृति दी जा रही है। पत्थलगांव शहर के लिए 2 करोड़ 58 लाख का कार्य तो सिर्फ एक शुरुआत है जो आगे लगातार जारी रहेगा उन्होंने बताया की पत्थलगांव में 42 ऑगनबाड़ी भी स्वीकृत हुए है इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने पत्थलगांव को नगर पंचायत से नगर पालिका का दर्जा देकर शहर के तीनों तरफ तीन-तीन किलोमीटर की अच्छी और टिकाऊ सड़क बनाने की घोषणा कर चुके है। बागबहार में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की जा चुकी है।बाग़बहार और कोतबा में विश्राम गृह की भी घोषणा किया गया है, इसके आलावा दर्जनों पुल पुलिए और सड़क के लिए स्वीकृति मिलने से पत्थलगांव क्षेत्र के विकास में तेजी आई है। श्रीमती साय ने बताया की पत्थलगांव क्षेत्र का ग्रामीण अंचल आज भी विकास से अछूता है जिसके लिए वे स्वयं निरंतर दौरा कर मुलभुत सुविधाओ हेतु कार्य कर रही है कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता ने किया, इस दौरान भाजपा के जिला उपाअध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल, नगरपंचायत के उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता, पार्षद अजय बंसल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सजय लोहिया, अवधेश गुप्ता, सुनील गर्ग, अंकित बंसल, विश्वनाथ शर्मा, पूर्व नगरपंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सुचिता एक्का,पुनीत डहरिया, एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, तहसीलदार श्रीमति उमासिंह, सीएमओ मोहम्मद जावेद, सहित अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता, पार्षद सहित आमजन उपस्थित रहे।

    neeraj,harit,

  • भूमिपूजन कार्यक्रम में सालिक साय ने कहा विकास कार्य जनजन तक विष्णु का सुशासन धरातल में दिख रहा है

    भूमिपूजन कार्यक्रम में सालिक साय ने कहा विकास कार्य जनजन तक विष्णु का सुशासन धरातल में दिख रहा है

    भूमिपूजन कार्यक्रम में सालिक साय ने कहा विकास कार्य जनजन तक विष्णु का सुशासन धरातल में दिख रहा हैNeeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर।भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिप सदस्य सालिक साय ने ग्राम पंचायत टांगरगांव में सांस्कृतिक मण्डप का भूमि पूजन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ,मंडल अध्यक्ष गणेश जैन भी उनके साथ उपस्थित थे। ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सालिक साय ने कहा की प्रदेश में छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र और जशपुर जिले के लोकप्रिय नेता विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। प्रदेश में ग्राम स्तर पर विकास और उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है। जिससे आम जन लाभ उठाते हुए संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सालों में सिर्फ कागजों में विकास दिखाकर कांग्रेस ने क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया था। अब विष्णु के सुशासन वाली सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को धरातल पर जन-जन तक पहुंचाने का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में राज्य में स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। सालिक साय ने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे अपनी जरूरत को सीधे मिलकर चर्चा करें । उन्होंने कहा कि सभी आश्वस्त रहें कि बुनियादी सुविधाओं से जुड़े जितने भी जरूरी काम होंगे वे अवश्य पूरे करवाए जाएंगे। इस दौरान सालिक साय , सुनील कुमार गुप्ता, गणेश जैन , आलोक सारथी , भूषण बैष्णव , केशव पाण्डेय ,घनश्याम अग्रवाल , नीलम टोप्पो ,अंजलिना टोप्पो , शिव प्रसाद पैंकरा, श्याम किशोर पैंकरा, चुलु राम सी बी पैंकरा, जगदीश यादव ,तपेश्वर यादव ,मालु राम , चेता नंद रामप्रशाद ,लवलेश चक्रेश पुनेश्वर साय, गोपी साय, सिंधु यादव जोधन यादव ,रामविलास,अटल साय,,क्रितेश बघेल ,शैलेन्द्र चौहान , पारस चौहान , घनश्याम यादव राजेश पैंकरा समेत भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।neeraj,harit,

  • सीएम के सुरक्षा में भारी मिस्टेक,,कार्यक्रम सामने ड्रोन उड़ाने के मामले दो पकड़ाए

    सीएम के सुरक्षा में भारी मिस्टेक,,कार्यक्रम सामने ड्रोन उड़ाने के मामले दो पकड़ाए

     आरोपियों से दो ड्रोन जब्त कर की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    बिलासपुर। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने नो फ्लाइंग जोन अरपा रिवर व्यू में कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
    पकड़े गए आरोपियों में पुराना बस स्टैंड रोड तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाला 23 वर्षीय ताहा भारमल पिता तुराब भारमल और गांधी चौक फजलबाड़ा निवासी 23 वर्षीय अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन है, जो बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे। दोनों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर उनसे दो ड्रोन जप्त किए है।

    अब किया तो किया अब न करना

    इस बड़ी चूक के सामने आने के बाद जिला पुलिस बल ने रविवार को पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन के लिए चेतावनी जारी की है।

     

    neeraj,harit,
  • बीटीआई चौक में रेलिंग को रौंदते हुए ट्रेलर फरार

    बीटीआई चौक में रेलिंग को रौंदते हुए ट्रेलर फरार

    बीटीआई चौक में रेलिंग को रौंदते हुए ट्रेलर फरार

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। पत्थलगांव अंबिकापुर मार्ग मे नेशनल हाईवे सड़क मे डिवायडर मे लगे रेलिंग टोड़ कर ट्रेलर फरार हो गया,तेज रफ्तार ट्रेलर ने देर रात करीब आधा किलोमीटर तक की रेलिंग को तोड़ दिया है। बता दे कि इस दुर्घटना मे निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 43 के ठेकेदार समेत विभाग को अच्छा खासा नुकसान होने का अंदेशा है। नेशनल हाईवे सड़क की निर्माण ठेका कंपनी द्वारा शहर में प्रवेश होते ही जशपुर रोड एवं अंबिकापुर रोड में डिवाइडर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है अंबिकापुर में डिवाइड सड़क में सड़क के बीच रेलिंग लगा दिया गया था ।हरित छत्तीसगढ़ हरित छत्तीसगढ़,,इससे पहले भी अज्ञात लोगों द्वारा रेलिंग को क्षतिग्रस्त पहुंचाया जा चुका है, साथ ही कई रेलिंग चोरियां भी हो चुकी थी अब एक बार फिर अज्ञात टेलर ने रेलिंग को तोड़कर ठेकेदार को भारी नुकसान पहुंचा है।neeraj,harit,

  • कोतबा में अपेक्स बैंक समेत बागबहार में अनेकों सौगात दी मुख्यमंत्री ने जशपुर

    Neerajadneera

    कोतबा में अपेक्स बैंक समेत बागबहार में अनेकों सौगात दी मुख्यमंत्री ने

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर ।प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बागबहार में ओपन चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर के दौरान शिव मंदिर के समीप तालाब सौंदर्यीकरण, विश्राम गृह, चौक चौराहे में हाई मास्क लाइट, स्टेडियम अपग्रेडशन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 बेड से 30 बेड, कोतबा में अपेक्स बैंक खुलने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खेल सामग्री वितरित किया।बता दे कि

    मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फूटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने हेलीपेड पहुंचे थे।

     

    *हेलीपैड पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सालिख साय, नगर पालिका जशपुर अध्यक्ष श्री रामकुमार राम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता भगत सहित स्थानीय प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह ने किया उनका आत्मीय स्वागत*

     

    *मुख्यमंत्री को हेलीपैड से पारम्परिक जनजातीय नृत्यों के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया*

  • मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,

    मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,

    Neeraj

    neeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    *⏺️ मोटरसायकल चोरी कर उसे भाड़े पर देने वाले गिरोह का जशपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़,*

    *⏺️ गिरोह के 03 सदस्यों से कुल 05 दोपहिया वाहन जप्त,*

    *⏺️ आरोपीगण विभिन्न स्थानों से मोटर सायकल चोरी कर उसे तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान मेें छिपाकर रखते थे,*

    *⏺️ आरोपीगण चोरी के मोटर सायकल को मासिक 03-05 हजार रू. तक भाड़े में लोगों को दे देते थे,*

    *⏺️ प्रकरण में और आरोपियों की संलिप्तता, पतासाजी जारी,*

    *⏺️ थाना फरसाबहार में आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 66/24 धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध।* 

     

    गिरफ्तार आरोपी:- 

    1. देवनाथ साय पैंकरा उम्र 23 साल निवासी भेलवां थाना तुमला।

    2. भजन यादव उम्र 20 साल निवासी कुम्हारबहार थाना फरसाबहार।

    3. देवव्रत साय उम्र 30 साल निवासी रनई थाना फरसाबहार। 

     

    —–00—–

     

                            ➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आशीष मिंज उम्र 33 साल निवासी पण्डरीपानी ने दिनांक 22.11.2024 को थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 21.11.2024 के शाम करीब 04 बजे अपने दोस्त के साथ एक्टिवा स्कूटी क्र. सी.जी. 15 ई.ए. 0851 में साप्ताहिक बाजार फरसाबहार सब्जी खरीदने गया था, स्कूटी को बैंक के पिछे साईड खड़ा किया था, सब्जी खरीदकर वापस आने पर देखे कि जहाॅं पर स्कूटी खड़ा किये थे, वहां पर स्कूटी नहीं था कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के स्कूटी को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2), 238, 112, 3(5) भा.न्या.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

                            ➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर तंत्र को एक्टिव कर अज्ञात आरोपी की लगातार पजासाजी की जा रही थी एवं टीम में सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तुरियालगा (फरसाबहार) खंडहर गोठान में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटरसायकल को छिपाकर रखे हैं। इस आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिष देकर वहां से चोरी का 01 स्कूटी एवं 04 मोटरसायकल को जप्त किया गया एवं उक्त मोटर सायकल की चोरी करने में सम्मिलित रहे 03 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, मुख्य आरोपी देवनाथ साय पैंकरा ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 03 माह से रायगढ़, ओड़िसा एवं जशपुर क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है, भजन यादव एवं देवव्रत साय उसके सहयोगी हैं। आरोपीगण चोरी की मोटर सायकल को विक्रय नहीं करते थे अपितु उसे मासिक 03-05 हजार रू. किराये पर लोगों को देते थे। उक्त तीनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 23.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है। 

                         ➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक भगत, उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर थाना प्रभारी तपकरा, सायबर सेल जशपुर एवं थाना फरसाबहार के समस्त स्टाॅफ का योगदान रहा है।

                     ➡️ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:- “मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 03 सदस्य को पकड़ने में सफलता मिली है, विवेचना के दौरान गिरोह के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्रित करके और मोटरसाइकिल बरामद करने की कार्यवाही की जाएगी।”

    neeraj,harit,

    —–00—–

error: Content is protected !!