महाकुल यादव समाज के महासभा में पद्म श्री जागेश्वर यादव से मिले युवा मंच के सदस्य

महाकुल यादव समाज के महासभा में पद्म श्री जागेश्वर यादव से मिले युवा मंच के सदस्य

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

लुड़ेग, 13 अप्रैल 2025 – महाकुल यादव समाज छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय महासभा का आयोजन वृंदावन परिसर, लुड़ेग में भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री जागेश्वर यादव द्वारा की गई, जो स्वयं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे।

महासभा में महाकुल यादव समाज छत्तीसगढ़ के निर्विरोध नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव, उपाध्यक्ष श्री हरीश खूंटियां एवं श्री गोविंद यादव, सचिव श्री प्रकाश यादव, तथा कोषाध्यक्ष श्री चूड़ामणि यादव ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया।

पद्म श्री जागेश्वर यादव ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में कहा कि समाज की सेवा और एकता ही उनका उद्देश्य रहा है। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा दत्तक लिए गए पहाड़ी कोरवा समुदाय से संबंधित बिरहोर जनजाति के एक व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़कर जीवनयापन एवं जीविकोपार्जन में सहायता की।

इस अवसर पर महाकुल यादव युवा मंच, छत्तीसगढ़ के सदस्य सुनील यादव, अंकित यादव और कृष्णा यादव ने पद्म श्री से भेंट की और समाज के उत्थान पर विचार-विमर्श करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

पद्म श्री जागेश्वर यादव ने समाज के कल्याण और समरसता को बढ़ावा देने का संदेश देते हुए कहा कि वे सदैव समाज के उत्थान में सहयोग करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *