Author: admin

  • Kota-Updete:-14-नवंबर से होगी धान खरीदी…एसडीएम कोटा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक कर तैयारी का लिया जायजा।-

    Kota-Updete:-14-नवंबर से होगी धान खरीदी…एसडीएम कोटा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक कर तैयारी का लिया जायजा।-

    Kota-Updete:-14-नवंबर से होगी धान खरीदी…एसडीएम कोटा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक कर तैयारी का लिया जायजा।-

    *अपनी मांगो को लेकर धान-खरीदी केंद्र के प्रबंधक गए अनिश्चित-कालीन हड़ताल पर…हड़ताल के बीच कैसे होगी धान खरीदी।

    *दिनांक:-12/11/2024

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

    *करगीरोड-कोटा:-अपनी मांगो को लेकर धान खरीदी केंद्र के प्रबंधकों के अनिश्चित-कालीन हड़ताल के बीच 14-नवंबर को कैसे होगी धान की खरीदी.. एसडीएम-कोटा युगल किशोर उर्वसा ने 14-नवंबर से होने वाली धान खरीदी को लेकर राजस्व- अधिकारियों की बैठक ली समीक्षा बैठक के दौरान धान खरीदी केंद्रों का लिया गया जायजा...बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को एसडीएम कोटा ने दिया दिशा-निर्देश बैठक में कोटा अनुविभाग के सभी तहसीलदार नायब तहसीलदार-राजस्व निरीक्षक सहित पटवारी मौजूद रहे।*neeraj,harit,

  • टांगी से वार कर सायकल सवार की हत्या, आरोपी फरार

    टांगी से वार कर सायकल सवार की हत्या, आरोपी फरार

    टांगी से वार कर सायकल सवार की हत्या, आरोपी फरार

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां साइकिल सवार एक किसान को कुछ लोगों द्वारा टांगी जैसे धारदार हथियार से मार कर मर्डर कर दिया गया है वहीं आरोपी फरार है। मिली जानकारी के मुताबिक बटईकेला चुल्हापानी निवासी ठीरु टेलर खेत में काम कर अपने घर साइकिल में लौट रहा था तभी रास्ते में चुल्हापानी केवटीनडॉड़ के बीच पक्का घर के बगल में अज्ञात लोगों द्वारा टंगिया जैसे धारदार हथियार से हमला कर के उसकी हत्या कर दी गई। मामला 11 नवंबर की शाम 6 बजे आसपास की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने किसान का सायकल रोककर टांगी से तेज वार कर उसकी वहीं पर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। ।neeraj,harit,

  • कलेक्टर बने क्रिकेटर….क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का कलेक्टर ने किया उद्घाटन….खेल प्रतिभा को निखारने में जिला प्रशासन करेगा हर संभव सहयोग-रोहित व्यास

    कलेक्टर बने क्रिकेटर….क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का कलेक्टर ने किया उद्घाटन….खेल प्रतिभा को निखारने में जिला प्रशासन करेगा हर संभव सहयोग-रोहित व्यास

    कलेक्टर बने क्रिकेटर….क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का कलेक्टर ने किया उद्घाटन….खेल प्रतिभा को निखारने में जिला प्रशासन करेगा हर संभव सहयोग-रोहित व्यास

    जशपुरनगर:-

    जिला मुख्यालय के बालाछापर में महारानी क्रिकेट क्लब के द्वारा बनाए गए क्रिकेट के नवनिर्मित टर्फ पिच का उद्घाटन रविवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने बैटिंग करके किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जशपुर जिले में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। राज्य शासन एवम जिला प्रशासन लगातार खेल को बढ़ावा देने के लिए विकास योजना पर काम कर रही है, आने वाले समय में कुनकुरी में लगभग 100 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं सन्ना में 30 से 40 करोड़ की लागत से तीरंदाजी एकेडमी आप सभी को देखने को मिलेगा। इसके अलावा खेल के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा स्टेट स्कूल गेम्स में शामिल बच्चों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान भी किया।

         गौरतलब है कि प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई की बेटी आकांक्षा रानी जब छोटी थी तब उन्होंने उसकी रुचि क्रिकेट में देखी और उसे अच्छे स्तर पर कोचिंग दिलाई जिसकी बदौलत आकांक्षा रानी राष्ट्रीय स्तर पर जशपुर जिले का नाम रौशन किया। फिर जब उन्होंने अपने छात्रावास की अन्य बच्चियों में भी अपनी बेटी के समान ही छुपी प्रतिभा को देखा तो उसी दिन ठान लिया की वो उन बच्चियों के लिए भी एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगी। पंडरी बाई के अथक प्रयास से ही छात्रावास की सभी बच्चियों की प्रतिभा बाहर आने लगी और प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 03 बालिकाओं का चयन अम्बिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 महिला अंडर-17 में अच्छे प्रदर्शन के द्वारा रजत पदक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के अंडर-17 दल में हो गया है। चयनित खिलाड़ियों में एंजल लकड़ा, झुमुर तिर्की और वर्षा बाई शामिल है। वर्तमान में विदर्भ में जिले के 5 बच्चे खेलने गए हैं जिसमें 4 बच्चे इचकेला छात्रावास के हैं।

         जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि पत्थलगांव के बाद बालाछापर में जिले का दूसरा टर्फ पिच का निर्माण किया गया है जिसके लिए यहां की छात्रावास अधीक्षिका पंडरी बाई का योगदान सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सीएससीएस के निर्देशन में जिले के सभी बच्चों के लिए समय-समय पर क्रिकेट का ट्रायल पत्थलगांव में आयोजित किया जाता है जहाँ सीएससीएस के पंजीकृत कोच के द्वारा बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाती है। जिसे सीखकर बच्चे राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर पर जिले व राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।

           इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, डीएसओ सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह, जिला सचिव अनिल श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी अफरोज खान, कोच जगदेव, कमलेश, पंडरी बाई, शंकर सोनी, संतोष, पिंकू बनर्जी एवम सभी खिलाड़ियों के अभिभावक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।neeraj,harit,

  • जनजाति गौरव यात्रा में एन एस एस स्वयंसेवक संभालेंगे विभिन्न दायित्व : डॉ अशोक श्रोती

    जनजाति गौरव यात्रा में एन एस एस स्वयंसेवक संभालेंगे विभिन्न दायित्व : डॉ अशोक श्रोती

    जनजाति गौरव यात्रा में एन एस एस स्वयंसेवक संभालेंगे विभिन्न दायित्व : डॉ अशोक श्रोती

    जिले के सभी महाविद्यालय एवं विद्यालय के एन एस एस स्वयंसेवक 13 नवंबर को जशपुर में आयोजित जनजाति गौरव यात्रा की तैयारी में जोरों से लगे है।इस यात्रा में स्वयं सेवक गौरव पदयात्रियों का पद संचालन व्यवस्था,पेयजल की सुविधा एवं गौरव यात्रा से संबंधित व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

    जिला कलेक्टर ने गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए युवाओं को दिया न्यौता*।

    जनजातीय गौरव पदयात्रा के प्री इवेंट के तौर पर 11 नवंबर 2024 को शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोहित व्यास जिला कलेक्टर जशपुर ने कार्यक्रम में शामिल होने के युवाओं को आमंत्रित किया। उन्होंने युवाओं को माई भारत पोर्टल वालंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा। एन एस एस क्षेत्रीय निदेशक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उप सलाहकार डॉ अशोक कुमार श्रोती ने बताया कि युवा अपने कार्यों को माय भारत पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकते हैं। एन ई एस महाविद्यालय के 700 छात्र छात्राओं ने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किए।

    एन एस एस जिला संगठन जशपुर डॉ विनायक साय ने बताया कि जनजाति गौरव यात्रा की तैयारी के संबंध में जिला कार्यालय जशपुर में जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की बैठक रखा गया। जिसमें एन एस एस स्वंयसेवकों को विभिन्न दायित्व दिए जाएंगे। यात्रा के दौरान विभिन्न स्पॉट पर एन एस एस स्वयंसेवक व्यवस्था को संभालेंगे

    जनजाति गौरव यात्रा के पूर्व किए गए विभिन्न कार्यक्रम*

    शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर एन एस एस के स्वयंसेवकों ने प्रातः 7:30 से बिरसा मुंडा चौक के पास योगाभ्यास किए इसके पश्चात आसपास की साफ सफाई कर श्रमदान किए। इसमें कार्यक्रम अधिकारी गौतम सूर्यवंशी, प्रिंसी कुजूर, डॉ रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे, रविकांत भगत, आलेख केरकेट्टा एवं स्वयंसेवक हेमराज, रविंद्र, केशव , शोभनाथ, कु.अस्मिता प्रिज्मा,सीमा भगत सहित 20 स्वयं सेवक सम्मिलित रहे।

  • ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर में सवार मजदूर की मौत, देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

    ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर में सवार मजदूर की मौत, देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

    ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर में सवार मजदूर की मौत, देर रात दर्दनाक सड़क हादसा

    Neerajneeraad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव। नेशनल हाईवे 43 सड़क ग्राम में स्थित भांटामुड़ा देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में यह हादसा हुआ। देर रात बालू लोड कर वापस लौट रहे ग्राम सुसडेगा निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुसडेगा ग्राम निवासी शिवचरण पिता लोहार साय उम्र 18 वर्ष बालू लोड ट्रैक्टर ट्राला में बैठकर पत्थलगांव की तरफ आ रहा था। नेशनल हाईवे 43 ग्राम भांटामुड़ा में पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे ट्राला से नीचे गिरे शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया फिलहाल पत्थलगांव पुल‍िस ने मामले मे मर्ग कायम कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।neeraj,harit,

  • बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध,इसे ध्वस्त करे नहीं तो:,प्रबल प्रताप जूदेव

    बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध,इसे ध्वस्त करे नहीं तो:,प्रबल प्रताप जूदेव

    बंगलाभाटा, रतनपुर में निर्मित चर्च/प्रार्थना भवन अवैध,इसे ध्वस्त करे नहीं तो:,प्रबल प्रताप जूदेव (more…)

  • Kota-Updete:- सागौन-तस्करों के हौसले बुलंद…वन विभाग का उड़नदस्ता व उसके अधिकारी-कर्मचारी सड़क नाप रहे हैं।-

    Kota-Updete:- सागौन-तस्करों के हौसले बुलंद…वन विभाग का उड़नदस्ता व उसके अधिकारी-कर्मचारी सड़क नाप रहे हैं।-

    Kota-Updete:- सागौन-तस्करों के हौसले बुलंद…वन विभाग का उड़नदस्ता व उसके अधिकारी-कर्मचारी सड़क नाप रहे हैं।-

    बेलगहना रोड पर सड़क किनारे सागौन पेड़ पर चला टंगीया…पेट्रोलिंग-पार्टी के अधिकारी-कर्मचारी मौके से नदारद।

    *दिनांक:-11/11/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड-कोटा:-इन दिनों वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगली-जानवरों की सुरक्षा इमरती लकड़ियों की सुरक्षा छोड़ रेतघाट पर नजर जमाए बैठे हुए है रेत से भरी ट्रैक्टरों मशीनों की धरपकड़ करने में व्यस्त है, फॉरेस्ट एरिया पर इस प्रकार के अवैधानिक-कार्य के प्रति कार्यवाही को विभाग को पूरा अधिकार है पर इसका मतलब ये तो नहीं है..की जंगलों व जंगली जानवरों को भगवान भरोसे छोड़ देना..? हाल ही में टिंगीपुर के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा बिछाए गए करेंट की चपेट में एक हाथी की मौत हो गई थी..इससे पूर्व में इसी टिंगीपुर के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करेंट में स्थानीय व्यक्ति चपेट में आ गया था..जिसे विभाग द्वारा आनन-फानन में अपोलो हॉस्पिटल पहुंचाया गया था।*

    डैम जाने वाले रास्तों बेलगहना-रोड पर वन विभाग व वन विकास निगम के डिपो मौजूद है डिपो है..तो अधिकारी कर्मचारी सहित उड़न दस्ता की टीम भी मौजूद होगी पर इनके अधिकारी कर्मचारी केवल कार्यालयों में कुर्सी तोड़ते रहते है..और इनकी उड़नदस्ता की टीम जंगलों के अंदर जाकर मुआयना करने के बजाय केवल सड़क नापते रहते है..? जंगलों के अंदर सागौन के पेड़ों की कटाई जोरो से है, और विभाग को हवा तक नहीं लग रही है..या फिर सागौन तस्करों को मौन स्वीकृति दे रखी हुई है की जितना काटना है काट लो सरकारी संपति तुम्हारी ही संपति है..?neeraj,harit,

  • भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया, कहा- जीवन में एक सच्चा मित्र जरूर बनाएं

    भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया, कहा- जीवन में एक सच्चा मित्र जरूर बनाएं

    भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया, कहा- जीवन में एक सच्चा मित्र जरूर बनाएं

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर/ पत्थलगाव में चल रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया, कहा- जीवन में एक सच्चा मित्र जरूर बनाएं|पत्थलगाव के पुरानी बस्ती में चौधरी परिवार के द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसमें भागवत कथा वाचक आचार्य अशोक महराज जी द्वारा बताया गया कि मित्रता भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की तरह होनी चाहिए भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन कथा व्यास आचार्य अशोक महराज ने कृष्ण सुदामा मिलन का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि संसार में सुदामा-कृष्ण के सबसे अनोखे भक्त रहे हैं। वह जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।उन्होंने सुदामा चरित्र का बखान करते हुए कहा कि संसार में मित्रता भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की तरह होनी चाहिए। वर्तमान समय में स्वार्थ के लिए लोग एक-दूसरे के साथ दोस्ती करते हैं, जिसके बाद कार्य निकल जाने पर एक-दूसरे को भूल जाते हैं। इसलिए अपने छोटे से जीवन में प्राणी को परमात्मा से रिश्ता जरूर बनाना चाहिए, क्योंकि परमात्मा से ही बना रिश्ता प्राणी को मोक्ष की तरफ ले जाएगा।

    साथ ही उसके जीवन में आने वाले सभी कष्ट भी आसानी से दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा श्रीकृष्ण का चिंतन और स्मरण नहीं छोड़ा। ऐसे में श्रीकृष्ण की कृपा उनके ऊपर हो गई। वहीं उन्होंने कहा कि एक सच्चा मित्र जरूर बनाना चाहिए जो विपरीत परिस्थितियों में भी साथ दे सके। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता से हर किसी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सुदामा भगवान श्रीकृष्ण से मिलने आए तो उन्होंने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे। बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। मनुष्य को अपना कर्म नहीं भूलना चाहिए। इस दौरान चौधरी परिवार के साथ शहर एवं आस पास के गांव से भी श्रद्धालु भागवत कथा में शामिल रहे।प्रेमभाव से किया प्रार्थना व्यर्थ नहीं महाराज ने इन 7 दिनों तक भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। ब्राह्मण नियम से पाठ करें तो करोड़ों वर्ष पहले जो मंत्र की ताकत थी वह आज भी दिखाई देगी। विशेष समुदाय के लोगों ने कश्मीर को गंदा कर दिया। आतंकवाद क्षेत्र बनने से 5.50 लाख ब्राह्मण कश्मीर छोड़ने को मजबूर हुए फिर भी उन्होंने अपने हाथों में हथियार नहीं उठाया।Neerajneeraadneeraj,harit,

  • मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने झारखंड विधानसभा चुनाव में संभाला मोर्चा, आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की चुनावी सभा

    मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने झारखंड विधानसभा चुनाव में संभाला मोर्चा, आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की चुनावी सभा

    मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने झारखंड विधानसभा चुनाव में संभाला मोर्चा, आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर की चुनावी सभा

    Neerajneera

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुरनगर। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी चुनावी ताकत बढ़ाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने चुनावी मोर्चा संभालते हुए रविवार को सिमडेगा जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।वहीं सिमडेगा जिले के कूटमकछार, डुमरडीह, दर्री पारा, चाडरी मुंडा, मेसना और बनगांव जैसे महत्वपूर्ण गांवों में आयोजित चुनावी सभाओं में श्रीमती साय ने उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, भाजपा के घोषणापत्र के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।

    भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष में किया प्रचार प्रसार 

     

    श्रीमती कौशल्या साय ने विशेष रूप से भाजपा प्रत्याशी श्री श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि उनकी जीत से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में भाजपा को समर्थन दें ताकि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके।अपने संबोधन में श्रीमती साय ने मोदी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न जनकल्याणकारी कदमों, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, और किसानों के लिए समर्थन मूल्य की योजनाओं का जिक्र किया। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र के मुख्य बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, किसानों के धान की समर्थन मूल्य 3100 रुपए क्विंटल,तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मजबूत कदम उठाने का वादा किया गया है।श्रीमती कौशल्या साय ने कहा, झारखंड के विकास के लिए हमें भाजपा के साथ खड़ा होना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा झारखंड के विकास को प्राथमिकता दी है। हमारे घोषणापत्र में आपके हर सवाल का समाधान है, और हम मिलकर राज्य को एक नई दिशा दे सकते हैं।स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ श्रीमती साय ने चुनावी प्रचार के दौरान गांव-गांव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। उनका कहना था कि भाजपा का विजन केवल सत्ता प्राप्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य झारखंड की जनता का जीवन स्तर सुधारना है। श्रीमती कौशल्या साय का यह दौरा भाजपा के चुनावी अभियान को और भी गति देने वाला साबित हुआ। उनकी प्रभावशाली भाषणों और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की शैली ने यह साफ कर दिया कि भाजपा इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।neeraj,harit,

  • झारखण्ड के सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र मे विधायक गोमती साय ने भारी हुंकार,   झारखण्ड की जनता मांगे अबकी बार भाजपा सरकार

    झारखण्ड के सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र मे विधायक गोमती साय ने भारी हुंकार,  झारखण्ड की जनता मांगे अबकी बार भाजपा सरकार

    झारखण्ड के सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र मे विधायक गोमती साय ने भारी हुंकार, 

    झारखण्ड की जनता मांगे अबकी बार भाजपा सरकार

    पत्थलगांव। झारखण्ड सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर रविवार को पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा जी के पक्ष मे जनता से वोट करने की अपील की और भारी बहुमतों से विजयी बनाकर झारखण्ड मे भाजपा की मजबूत सरकार बनाने मे सहयोग देने का आग्रह किया।

    श्रीमती साय ने कहा झारखण्ड के चौमुखी विकास और यहां के उज्जवल भविष्य के लिए आप सभी को सहयोग एवं समर्थन देना होगा। झारखंड के समुचित विकास और जनहित के लिए भाजपा ने जो संकल्प किये हैं, उसके प्रति जन-जन का विश्वास स्पष्ट दिख रहा है। यह चुनाव जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर झारखंड को विकास पथ पर पुनः अग्रसर करने का अवसर है और जनता भी इसके लिए भाजपा के संकल्पों को पूरा करने अपना पूर्ण समर्थन देने प्रतिबद्ध है।

error: Content is protected !!