Kota-Updete:- सागौन-तस्करों के हौसले बुलंद…वन विभाग का उड़नदस्ता व उसके अधिकारी-कर्मचारी सड़क नाप रहे हैं।-
Kota-Updete:- सागौन-तस्करों के हौसले बुलंद…वन विभाग का उड़नदस्ता व उसके अधिकारी-कर्मचारी सड़क नाप रहे हैं।-
बेलगहना रोड पर सड़क किनारे सागौन पेड़ पर चला टंगीया…पेट्रोलिंग-पार्टी के अधिकारी-कर्मचारी मौके से नदारद।
*दिनांक:-11/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-इन दिनों वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी जंगली-जानवरों की सुरक्षा इमरती लकड़ियों की सुरक्षा छोड़ रेतघाट पर नजर जमाए बैठे हुए है रेत से भरी ट्रैक्टरों मशीनों की धरपकड़ करने में व्यस्त है, फॉरेस्ट एरिया पर इस प्रकार के अवैधानिक-कार्य के प्रति कार्यवाही को विभाग को पूरा अधिकार है पर इसका मतलब ये तो नहीं है..की जंगलों व जंगली जानवरों को भगवान भरोसे छोड़ देना..? हाल ही में टिंगीपुर के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा बिछाए गए करेंट की चपेट में एक हाथी की मौत हो गई थी..इससे पूर्व में इसी टिंगीपुर के जंगलों में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करेंट में स्थानीय व्यक्ति चपेट में आ गया था..जिसे विभाग द्वारा आनन-फानन में अपोलो हॉस्पिटल पहुंचाया गया था।*
डैम जाने वाले रास्तों बेलगहना-रोड पर वन विभाग व वन विकास निगम के डिपो मौजूद है डिपो है..तो अधिकारी कर्मचारी सहित उड़न दस्ता की टीम भी मौजूद होगी पर इनके अधिकारी कर्मचारी केवल कार्यालयों में कुर्सी तोड़ते रहते है..और इनकी उड़नदस्ता की टीम जंगलों के अंदर जाकर मुआयना करने के बजाय केवल सड़क नापते रहते है..? जंगलों के अंदर सागौन के पेड़ों की कटाई जोरो से है, और विभाग को हवा तक नहीं लग रही है..या फिर सागौन तस्करों को मौन स्वीकृति दे रखी हुई है की जितना काटना है काट लो सरकारी संपति तुम्हारी ही संपति है..?