Author: admin

  • असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    *असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है दशहरा: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

     

    *लोगों से काम, क्रोध, मद, लोभ रूपी रावण का वध करने का आह्वान*

    *डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल*

     

    *प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की दी शुभकामनाएं*

     

    रायपुर, 12 अक्टूबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के मैदान में दशहरा पर्व के अवसर पर हजारों की संख्या में जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। हम लोग हर साल रावण का वध करते है, परंतु इस पर्व की सार्थकता तभी है, जब हम काम, क्रोध, मद, लोभ रूपी रावण, जो हमारे मन में है, उसका वध करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता कौशल्या की नगरी और भांचा श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रावण रूपी जो भी बुराई है, उसको हम सब मिलकर दूर करने का संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान श्रीराम के जयकारे के बीच रिमोट का बटन दबाकर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले का दहन किया।

    मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को विजयादशमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीते 53 वर्षों से डब्ल्यूआरएस कालोनी में रावण वध का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस साल का यह कार्यक्रम हम सब लोगों के लिए विशेष है क्योंकि 500 सालों के बाद छत्तीसगढ़ के भांचा भगवान श्रीराम जो भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए है। यह हम सबके लिए गौरव और प्रसन्नता की बात है।

     

    रावण वध का कार्यक्रम पारंपरिक ढंग आयोजित हुआ। इस मौके पर भगवान राम और रावण की युद्ध गाथा का मंचन हुआ और अंत में रावण के विशालकाय पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी और उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने रावण दहन के बाद हर्षाेल्लास के साथ एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी।

     

    कार्यक्रम को रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, श्री जयंती भाई पटेल, श्री तोशेन्द्र देव साय, आयोजन समिति के प्रमुख श्री जी.स्वामी, कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह, एसएसपी श्री संतोष सिंह, आयोजन समिति प्रमुख के पदाधिकारीगण सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

  • कच्चे मकानों की रह जाएंगी बस यादें, गरीबों के घरों की मजबूत होने लगी हैं बुनियादें

    कच्चे मकानों की रह जाएंगी बस यादें, गरीबों के घरों की मजबूत होने लगी हैं बुनियादें

    खाते में किश्त आने से मजबूत नींव के साथ बनने लगा है सपनो का आशियाना

    जिले के अंतिम छोर के गांवों में भी नजर आएगा पक्का पीएम आवास

    रायपुर, 13 अक्टूबर 2024

     पीएम आवास

     पीएम आवास

    अंतिम छोर के गाँव की अपनी पहचान होती है। शहर से दूर होने के साथ यहाँ की अपनी जीवनशैली होती है। दूर-दूर घर होते हैं। घर पर गाय बकरियां होती है। हरे-भरे पेड़ पौधे होते हैं। छोटी-छोटी बाड़ियाँ होती है, जहाँ पसंद की साग सब्जियां उगाई गई और आसपास मुर्गे-मुर्गियां छोटे चूजे घूमते-फिरते होते हैं। सुबह से शाम तक चहल-पहल होती है। अपनी परम्पराएं, अपनी संस्कृति और मजबूत रिश्ते मगर कच्चे घर होते हैं…इन्हीं पहचान के बीच किसी के टूटे हुए तो किसी के जैसे-तैसे बने मिट्टी और खपरैल वाले घर भी होते हैं। गाँव में किसी के पक्के मकान का होना उनके रसूखदार होने की पहचान हुआ करती थी…क्योंकि गरीबी की वजह से पक्के मकान का सपना अनगिनत ग्रामीणों के लिए महज सपना ही था, खेती-किसानी या फिर पीढ़ी दर पीढ़ी कच्चे मकानों में ही जिंदगी गुजार देने वाले ग्रामीणों ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनका भी पक्का मकान बनेगा और अपने जीते-जी वे किसी रसूखदारों के बीच पक्के मकान में रह पाएंगे। कुछ ऐसा ही सपना कोरबा जिले के अन्तिम छोर के गाँव पतुरियाडाँड़ में रहने वाले गरीब परिवारों को खुशी और गर्व है कि किसी मजबूत रिश्तों की तरह उनके घरों की बुनियादें भी मजबूत हो रही है और कई मुश्किलों से गुजरी कच्चे मकानों में बस यादें ही रह जाएंगी।

    कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा के अंतिम छोर के गाँव पतुरियाडाँड़ में रहने वाले गुलाब सिंह अपने तीन बेटों के साथ घर पर रहते हैं। लगभग 60 बसंत देख चुके गुलाब सिंह बताते हैं कि किसी तरह गाँव में खेती किसानी और मजदूरी से घर का खर्च चल जाता था। अब बेटे भी यहीं करते हैं। उनकी कई पीढ़ी गुजर गई पर पक्का मकान बन पाएगा, ऐसा कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया कि उनके कच्चे मकान में जिंदगी कट गई। कच्चे मकान में बारिश के समय बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा। कभी खपरैल के बीच से टपकते बारिश के पानी में रातों की नींदे खराब हुई तो कई बार नीचे फर्श कीचड़मय हुआ। गुलाब सिंह से बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आने के बाद उन्हें इस बात की चिंता थी कि वास्तव में पक्का मकान बनाने के लिए पैसे मिलेंगे या नहीं। कई बार तो लगता था कि खाते में पैसा नहीं आएगा और पक्के मकान का सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा। गुलाब सिंह ने बताया कि जब खाते में राशि आई तो मकान का सपना हकीकत में बदल गया है। खाते से राशि निकालकर अपनी मकान को मूर्त रूप दे रहा है। गुलाब सिंह ने बताया कि उन्हें खुशी है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में पैसा डाला है और यह राशि उनके जैसे गरीब परिवारों के सपनों को सच कर रहा है। इसी गाँव की निवासी पिंकी पैकरा को भी अपने पक्के मकान का पूरा होने का इंतजार है। वह कहती है कि कच्चे मकान में रहने से बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। पक्का मकान बारिश के दिनों में उन्हें किसी परेशानी में नहीं डालेगा और वह सुकून से रह पाएगी। ग्रामीण पंचराम और उनकी पत्नी रूपकुंवर के खाते खाते में भी आवास बनाने के लिए राशि आयी तो इन्होंने मकान पूरा करा लिया है। पंचराम ने बताया कि उनके घर का प्लास्टर का काम ही शेष है, जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा और वे पक्के मकान में रहने लगेंगे। गांव के लबदराम भी पीएम आवास के हितग्राही है। इन्होंने खाते में राशि आते ही काम शुरू कर दिया है। अभी तक 65 हजार प्राप्त कर चुके लबदराम ने बताया कि जल्दी ही उनका घर पूरा हो जाएगा और वे अपने परिवार के साथ कच्चे मकान को अलविदा कह देंगे। इन सभी हितग्राहियों ने पीएम आवास के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया और अपने सपने के आशियाने को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हुए खुशी व्यक्त की।

  • Kota-updete:-राजनांदगांव की मनमोहक-झांकी डिंडोरी मध्यप्रदेश का गूदूम बाजा के साथ होगा नवजागृत नवयुवक दुर्गात्सव समिति का विसर्जन कार्यक्रम।

    Kota-updete:-राजनांदगांव की मनमोहक-झांकी डिंडोरी मध्यप्रदेश का गूदूम बाजा के साथ होगा नवजागृत नवयुवक दुर्गात्सव समिति का विसर्जन कार्यक्रम।

    *Kota-updete:-राजनांदगांव की मनमोहक-झांकी डिंडोरी मध्यप्रदेश का गूदूम बाजा के साथ होगा नवजागृत नवयुवक दुर्गात्सव समिति का विसर्जन कार्यक्रम।

    *कामख्या-शीतलेश्वर अष्ठभूजी-जगत-जननी गांधीबाग दुर्गोस्तव-समिति का विसर्जन कार्यक्रम भी सोमवार को

    *दिनांक:-13/10/2024*

    *मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

    *करगीरोड़-कोटा:- दशहरा पर्व के दूसरे व तीसरे दिन शाम के समय से ही कोटा नगर के दुर्गोस्तव-समितियों के विसर्जन का कार्यक्रम शुरू हो जाता है,कोटा नगर में मौजूदा समय में दशहरा पर्व से ज्यादा आकर्षण समितियों के विसर्जन कार्यक्रम में रहता है समितियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मनमोहक नयनाभिराम झांकियो लाइट डेकोरेशन धूमाल सहित कुछ जीवंत झांकियां विसर्जन कार्यक्रम का आकर्षण बढ़ा देती है, दशहरा पर्व की तरह विसर्जन कार्यक्रम में भी पूरा नगर देर रात तक जागता रहता है।*

     

    *इसी कड़ी में नवजागृत नवयुवक दुर्गात्सव-समिति पड़ावपारा जो की अपने दुर्गा पंडाल सहित विसर्जन कार्यक्रम में हर बार कुछ अलग कुछ नयापन करने के लिए जाना जाता है,सोमवार 14-अक्टूबर को शाम 06बजे के बाद दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में एक विशेष आकर्षण के साथ दुर्गा पंडाल में विशेष आतिशबाजी के बाद विसर्जन-कार्यक्रम शोभायात्रा के रूप में कोटा नगर के मेन रोड के चौंक-चौराहे से होते हुए निकाली जाएगी विसर्जन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण राजनांदगांव की आकर्षक-झांकी सहित डिंडोरी-मध्यप्रदेश का गूदूम बाजा होगा उसके अलावा जीवंत चालित झांकी के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की विशेष झांकी आकर्षक लाइटिंग-धूमाल सहित 05-अन्य विशेष- झांकीयों की प्रस्तुति के साथ राममंदिर चौंक से होते हुए रेलवे-स्टेशन मेन रोड के चौंक-चौराहे से होते हुए जय स्तंभ चौंक नाका मे कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा।*

    *नवजागृत-नवयुवक दुर्गात्सव-समिति पड़ावपारा के पदाधिकारी व सदस्यो ने सोमवार 14-अक्तूबर को शाम 06-बजे कोटा नगर के समस्त आमजनो सहित कोटा नगर से लगे ग्रामीण इलाकों के आमजनो को विसर्जन-कार्यक्रम के शोभायात्रा को देखने के लिए “हरित छत्तीसगढ” के माध्यम से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है इसके अलावा सोमवार को ही कोटा नगर के मां-कामख्या रेलवे स्टेशन मां-शीतलेश्वर हटरी चौंक मां अष्ठभूजी डाकबंगला चौंक, मां जगत जननी ओल्ड सेंट्रल बैंक,गांधी सभा भवन गांधीबाग की मातारानी दुर्गोस्तव समिति का विसर्जन-कार्यक्रम भी होना है।neeraj,harit,

  • सड़क पर अघोरियों का अभ्यंकर प्रदर्शन, खेल मैदान में भव्य आतिशबाजी, मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा – रामराज्य का सपना हमारे आपके विष्णु सरकार पूरा कर रहे हैं

    सड़क पर अघोरियों का अभ्यंकर प्रदर्शन, खेल मैदान में भव्य आतिशबाजी, मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा – रामराज्य का सपना हमारे आपके विष्णु सरकार पूरा कर रहे हैं

    IMG 20241013 092514

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर/कुनकुरी,13 अक्टूबर 2024 – दशहरा का पर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में भारी आतिशबाजी के साथ मनाया गया।शहर में 4 स्थानों पर मां दुर्गा विराजीं थीं।जिन्हें बड़ी सुंदर झांकियों के साथ तालाब में विसर्जित किया गया।

    जशपुर जिले के हृदयस्थल कुनकुरी शहर में इस बार नवरात्र पर ऐतिहासिक कार्यक्रम हुए।जिसका आनंद नगरवासियों ने खूब उठाया।सनातन दुर्गा पूजा समिति ने शिव मंदिर प्रांगण में दुर्गा पंडाल सजाया था।जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,रास गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।नवरात्रि के अंतिम दिन आयोजको ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।वहीं माँ दुर्गा की झांकी निकली तो अघोरी रूप में कानपुर से आये कलाकारों का प्रदर्शन देखकर नगरवासी महाकाल की जय जयकार करने लगे।शक्ति की आराधना के दृश्य रोंगटे खड़े कर दे रहे थे।

    बजरंगनगर दुर्गा पूजा समिति ने शहर के इतिहास में पहली बार माँ गंगा आरती का भव्य आयोजन किया।सप्तमी के दिन विसर्जन तालाब के घाट पर बनारस से आये पुजारियों ने गंगा आरती की,जिसे देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा था।

    हम आपको बता दें कि कुनकुरी खेल मैदान में सालों से रावण दहन का आयोजन किया जाता है।जिसमें इस बार 60 फीट का रावण बनाया गया। रावण दहन समिति के अध्यक्ष महेश त्रिपाठी ने बताया कि छाल के कारीगरों ने बड़ा सुंदर रावण बनाया।आतिशबाजी के लिए विशेष तौर पर राऊरकेला से बमबाज बुलाये गए जिनकी आतिशबाजी देखकर दर्शकों को खूब आनंद मिला।

    IMG 20241013 09255474

    खेल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती कौशल्या साय ने अपने संबोधन में कुनकुरी विधानसभा के लोगों को दशहरा पर्व की बधाई दी।उन्होंने लोगों से राम का आचरण जीवन मे उतारने की बात कही।साथ ही नारी शक्ति का सम्मान करने को कहा।साथ ही मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय की ओर से सभी को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामना संदेश दिया।

    सनातन पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि कुनकुरी धर्मनगरी है।यहां का दशहरा पर्व देखने सभी धर्म-समाज के लोग बड़े उत्साह से आते हैं।इस बार कानपुर से आये कलाकारों ने भगवान शिव के अघोरी रूप में उनकी कई कहानियों को नृत्य नाटिका के माध्यम से दिखाया।बारिश के बावजूद खेल मैदान में लोग भर गए।इसके साथ ही मैदान के चारो ओर हजारों लोग मकानों की छतों पर खड़े होकर कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।neeraj,harit, ad Neeraj

  • भीड़ में चेन स्नेचिंग करनेवाली कुसमी की महिला गैंग का भंडाफोड़, 11 महिलाये दुधमुहे बच्चे के साथ हिरासत में 8 मंगलसूत्र बरामद

    भीड़ में चेन स्नेचिंग करनेवाली कुसमी की महिला गैंग का भंडाफोड़, 11 महिलाये दुधमुहे बच्चे के साथ हिरासत में 8 मंगलसूत्र बरामद

    भीड़ में चेन स्नेचिंग करनेवाली कुसम की महिला गैंग का भंडाफोड़, 11 महिलाये दुधमुहे बच्चे के साथ हिरासत में 8 मंगलसूत्र बरामद

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    जशपुर । जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान उमड़ रही भीड़ के बीच आभूषण छिनतई के लिए बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र से महिला अपराधियों का गैंग पहुंचा. यह गैंग सड़क में उमड़ी भीड़ में घूम-घूमकर महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी, भीड़ का फायदा उठाकर अनेको महिलाओं से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आने के बाद जिले की पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुवे एक के बाद के चेन स्नेचिंग में शामिल गिरोह की 11 महिलाओ को हिरासत में लेकर पीड़ित महिलाओ के गले से गायब हुवे सोने के 8 मंगलसूत्र को बरामद किया है,सभी आरोपी महिलाये जशपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के बताये जा रहे है, बता दे की चेन स्नेचिंग महिलाओ का गिरोह काफी शातिराना अंदाज में चेन स्नेचिंग को अंजाम देते है महिलाये अपने साथ दूध मुहे बच्चे को गोद में रखती है ताकि पकड़ाए जाने पर बच्चे को रुलाकर अपने आप को बेकसूर माँ बता कर बचा सके, पत्थलगांव के दुर्गा विसर्जन रैली में उमड़े भारी भीड़ में शामिल महिलाये हाईस्कूल कालोनी पत्थलगांव निवासी श्रीमती तोष कुंवर, सारसमार बांदीपारा निवासी, श्रीमती सत्यवती निषाद ,पुरानी बस्ती पत्थलगांव निवासी श्रीमती पूजा गुप्ता, सारसमार  निवासी श्रीमती तुलसी देवी यादव,  भाथूडांड़ पत्थलगांव निवासी श्रीमती रामप्यारी नारंगे, बगईझरिया थाना बागबहार  निवासी श्रीमती सावित्री यादव समेत अन्य महिलाए की शिकायत पर सोने का चैन गायब की सुचना पर पत्थलगांव पुलिस ने सीसी कैमरे को खंगाला तो इन महिला गिरोह के सदस्य का पूरा वारदात एक सीसीटीवी में कैद मिला जिसके एक के बाद एक करते हुवे चेन स्नेचिंग के मामले में पत्थलगांव थाना पुलिस ने 11 महिला आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस महिलाओं के पास से 8 मंगलसूत्र बरामद किया है। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि दशहरा त्योंहार के मद्देनजर शहरों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भीड़ भाड़ होने के कारण पत्थलगांव शहर विसर्जन देखने आए कई महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई है.थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 महिलाओं को हिरासत में लिया, वही पूछताछ के बाद करीब 11 अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । साथ ही सभी महिलाओं के पास से 8 नग मंगलसूत्र बरामद हुई है । neeraj,harit,

  • नाबालिक चला रहा था ट्रेक्टर..हादसे के बाद हो गया फरार . 3 की मौत के बाद  ,घायलों का दावा

    नाबालिक चला रहा था ट्रेक्टर..हादसे के बाद हो गया फरार . 3 की मौत के बाद  ,घायलों का दावा

    नाबालिक चला रहा था ट्रेक्टर..हादसे के बाद हो गया फरार . 3 की मौत के बाद  ,घायलों का दावा

    neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव- ट्रेक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत एव आधा दर्जन घायल हो जाने के मामले में घायलों ने बड़ा दावा करते हुवे बताया की पंडरी पानी निवासी संजीवन चोहान के ट्रेक्टर को एक नाबालिक चला रहा था, जो दुर्घटना होते ही मौके से फरार हो गया ,,बता दे की दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसमें पंडरीपानी से क़रीब 30 ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे.नाटक देखने के उपरांत आज रविवार की तड़के भोर 4:00 बजे सभी वापस लौट रहे थे.इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वही आठ लोग घायल है। ट्रेक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा एव ऊपर पारा  इलाके के थे। दो मृतिका का नाम सामने आया है जिसमे एक का नाम रनिका बाई  एव दुसरे का हिरासो बाई पंडरीपानी निवासी  है वही घायलों का नाम भगवती सिदार पिता सुन्दर साय उम्र 15,चन्दन कुंवर पति श्रीराम उम्र 45 ,सुनीता कोरवा पति मिछु उम्र 50 ,नंदू बाई पति वंशी उम्र 40 ;पुष्पांजली पिता पुरशो राम उम्र 15,सिरोमती पिता वंशी उम्र 16,गीता सिदार पिता रतन राम उम्र 21 बुछु राम पिता गदा सभी ग्राम पंडरीपानी निवासी है neeraj,harit,

  • दशहरा की रात 3 लोगो की दर्दनाक मौत,,आधा दर्जन घयाल , ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    दशहरा की रात 3 लोगो की दर्दनाक मौत,,आधा दर्जन घयाल , ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    खबर लगातार अपडेट हो रही है

    पत्थलगांव के ग्राम मिर्जापुर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    Neeraj neera ad

    नीरज गुप्ता संपादक
    MO NO- 9340278996,9406168350

    पत्थलगांव।जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक बार फिर दशहरे पर्व के दौरान बड़ा हादसा ने कोहराम मचा दिया है एक दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगो की मौत और आधा दर्जन घायल हो गये है  दशहरा नाटक देखकर घर लौट ग्रामीणों से भरी ट्रक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 3 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल हुए है । उसमें 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है । दरअसल दहशरा पर्व के मौके पर सुरेशपुर हर्रामार गांव में नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पंडरीपानी से क़रीब 30 ग्रामीण ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर नाटक देखने गए थे.नाटक देखने के उपरांत आज रविवार की तड़के भोर 4:00 बजे सभी वापस लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मिर्जापुर गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई. ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबने से 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वही आठ लोग घायल है। आनन- फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया हैं। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है । घटनास्थल पर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा है । इधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ट्रेक्टर में सवार सभी लोग तमता पंडरीपानी ग्राम के दर्रापारा एव ऊपर पारा  इलाके के थे। दो मृतिका का नाम सामने आया है जिसमे एक का नाम रनिका बाई  एव दुसरे का हिरासो बाई पंडरीपानी निवासी  है वही घायलों का नाम भगवती सिदार पिता सुन्दर साय उम्र 15,चन्दन कुंवर पति श्रीराम उम्र 45 ,सुनीता कोरवा पति मिछु उम्र 50 ,नंदू बाई पति वंशी उम्र 40 ;पुष्पांजली पिता पुरशो राम उम्र 15,सिरोमती पिता वंशी उम्र 16,गीता सिदार पिता रतन राम उम्र 21 बुछु राम पिता गदा सभी ग्राम पंडरीपानी निवासी है

    neeraj,harit, खबर लगातार अपडेट हो रही है

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विजयदशमी पर्व के अवसर पर किया शस्त्र पूजन

    रायपुर 12 अक्टूबर 2024

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने विजयदशमी पर्व के अवसर पर किया शस्त्र पूजन

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित शस्त्र पूजन में शामिल हुए। उन्होंने विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की और मां भगवती की आराधना की।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्यमंत्री सुरक्षा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

  • समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही सरकार का मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री श्री साय

    समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही सरकार का मुख्य ध्येय: मुख्यमंत्री श्री साय

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री ने तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा विकास हेतु 3 करोड़ 18 लाख रुपये की दी स्वीकृति

    मंदिर से मुख्य सड़क तक सीसी रोड एवं गैतरा मेन रोड से बोहारडीह नाला तक होगा सड़क निर्माण

    गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण एवं तथा अनुसूचित जाति छात्रावास तेलासी में 50 अतिरिक्त सीट हेतु होगा भवन निर्माण

    हम होंगे कामयाब कार्यक्रम अंतर्गत 21 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु दर्शन मेला में हुए शामिल

    रायपुर, 12 अक्टूबर 2024

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्थित बाबा गुरु घासीदास जी की कर्मभूमि एवं गुरु श्री अमरदास जी की तपोभूमि तेलासीपुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास एवं गुरु अमरदास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं सर्वाेच्च गुरु आसमदास साहेब का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों क़ी मांग पर तेलासी गुरुद्वारा बाड़ा विकास हेतु 3 करोड़ 18 लाख रुपये देने, मुख्य मंदिर से मुख्य सडक तक सीसी रोड एवं गैतरा मेन रोड से बोहारडीह नाला तक सडक निर्माण, गुरु अमरदास जलाशय का सौंदर्यीकरण तथा अनुसचित जाति छात्रावास तेलासी में 50 अतिरिक्त सीट हेतु भवन निर्माण की घोषणा की।

     मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

    मुख्यमंत्री श्री साय ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की विजय एवं बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। लेकिन हमें काम, क्रोध, मद, लोभ रूपी बुराई पर विजय प्राप्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में छुआछूत और असमानता को दूर करने 18 वीं सदी में बाबा गुरु घासीदास जी अवतरित हुए। उन्होंने दुनिया को मनखे-मनखे एक सामान का सन्देश दिया। हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास का मूलमंत्र शिक्षा है। समाज में अनपढ़ व्यक्ति भी जीवन जीता है लेकिन शिक्षित और अनपढ़ के जीवन में काफी अंतर होता है। शिक्षित समाज से ही प्रदेश और राष्ट्र का विकास होगा। हमारी सरकार नई राज्य सरकार के गठन के तत्काल बाद मोदी जी की गारंटी को लगातार पूरा कर रही है, जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ एवं 3100 रुपये में धान खरीदी, किसानों को बकाया बोनस राशि का भुगतान, 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, तेंदूपत्ता खरीदी दर बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा किया गया। महतारी वंदन योजना, रामलाला दर्शन योजना सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

    खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल ने कहा कि सतनामी समाज में विजयादशमी के दिन गुरु दर्शन की परम्परा है। गुरु के दर्शन से प्रेरणा लेकर सतनामी समाज आगे बढ़ रहा है। समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, सामजिकजन समाज हित में काम करने भावी पीढ़ी को जागृत करें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का उपदेश समाज को जोड़ने और एकरूपता लाने वाला है। देश में गुरु परम्परा प्रचलित है। गुरुओं के दर्शन से सन्मार्ग मिलता है और सन्मार्ग से ही प्रदेश सुखमय और समृद्ध होगा।

    कार्यक्रम को सर्वाेच्च गुरु आसमदास साहेब जांजगीर-चाम्पा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, मुंगेली विधायक श्री पुन्नुलाल मोहले ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्वागत भाषण में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्याे एवं नवाचारों की जानकारी दी।

    मेधावी छात्रों को सम्मान एवं युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र –

    कार्यक्रम में सतनामी समाज के 12 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया एवं 21 युवाओं को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 2 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन एवं 3 हितग्राहियों को राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र, 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड तथा 10 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अहिवारा विधयाक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा,पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, सतनामी समाज के राजमहंत सहित समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय पहली बार पहुंचे तेलासी पुरी धाम

    मुख्यमंत्री श्री साय का हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

    रायपुर, 12 अक्टूबर 2024

    बलौदाबाजार जिले के पलारी विकासखंड में स्थित तेलासी पुरी धाम में आयोजित गुरु दर्शन मेला में आज पहली बार पहुँचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का स्थानीय हैलीपैड में पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री दयाल दास बघेल एवं श्री टंक राम वर्मा भी उपस्थित थे।

        मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का हैलीपेड में जांजगीर चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ श्री सनम जांगड़े, सरपंच श्री रामेश्वर धीवर, समाजिक बंधु, स्थानीय जनप्रतिनिधि गण कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत किया।

error: Content is protected !!