भीड़ में चेन स्नेचिंग करनेवाली कुसमी की महिला गैंग का भंडाफोड़, 11 महिलाये दुधमुहे बच्चे के साथ हिरासत में 8 मंगलसूत्र बरामद
भीड़ में चेन स्नेचिंग करनेवाली कुसम की महिला गैंग का भंडाफोड़, 11 महिलाये दुधमुहे बच्चे के साथ हिरासत में 8 मंगलसूत्र बरामद
जशपुर । जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान उमड़ रही भीड़ के बीच आभूषण छिनतई के लिए बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र से महिला अपराधियों का गैंग पहुंचा. यह गैंग सड़क में उमड़ी भीड़ में घूम-घूमकर महिलाओं से सोने की चेन छीन ली थी, भीड़ का फायदा उठाकर अनेको महिलाओं से चैन स्नेचिंग का मामला सामने आने के बाद जिले की पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुवे एक के बाद के चेन स्नेचिंग में शामिल गिरोह की 11 महिलाओ को हिरासत में लेकर पीड़ित महिलाओ के गले से गायब हुवे सोने के 8 मंगलसूत्र को बरामद किया है,सभी आरोपी महिलाये जशपुर जिले के कुसमी क्षेत्र के बताये जा रहे है, बता दे की चेन स्नेचिंग महिलाओ का गिरोह काफी शातिराना अंदाज में चेन स्नेचिंग को अंजाम देते है महिलाये अपने साथ दूध मुहे बच्चे को गोद में रखती है ताकि पकड़ाए जाने पर बच्चे को रुलाकर अपने आप को बेकसूर माँ बता कर बचा सके, पत्थलगांव के दुर्गा विसर्जन रैली में उमड़े भारी भीड़ में शामिल महिलाये हाईस्कूल कालोनी पत्थलगांव निवासी श्रीमती तोष कुंवर, सारसमार बांदीपारा निवासी, श्रीमती सत्यवती निषाद ,पुरानी बस्ती पत्थलगांव निवासी श्रीमती पूजा गुप्ता, सारसमार निवासी श्रीमती तुलसी देवी यादव, भाथूडांड़ पत्थलगांव निवासी श्रीमती रामप्यारी नारंगे, बगईझरिया थाना बागबहार निवासी श्रीमती सावित्री यादव समेत अन्य महिलाए की शिकायत पर सोने का चैन गायब की सुचना पर पत्थलगांव पुलिस ने सीसी कैमरे को खंगाला तो इन महिला गिरोह के सदस्य का पूरा वारदात एक सीसीटीवी में कैद मिला जिसके एक के बाद एक करते हुवे चेन स्नेचिंग के मामले में पत्थलगांव थाना पुलिस ने 11 महिला आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस महिलाओं के पास से 8 मंगलसूत्र बरामद किया है। जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि दशहरा त्योंहार के मद्देनजर शहरों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भीड़ भाड़ होने के कारण पत्थलगांव शहर विसर्जन देखने आए कई महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की घटना हुई है.थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 महिलाओं को हिरासत में लिया, वही पूछताछ के बाद करीब 11 अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । साथ ही सभी महिलाओं के पास से 8 नग मंगलसूत्र बरामद हुई है ।