Kota-updete:-09-दिन उपवास नंगे पांव 35- किलोमीटर दौड़कर काली मां के दर्शन के लिए पहुंचे आयरन-मैन
*Kota-updete:-09-दिन उपवास नंगे पांव 35- किलोमीटर दौड़कर काली मां के दर्शन के लिए पहुंचे आयरन-मैन।*
*”उम्र एक संख्या है स्वास्थ सबसे बड़ा धन:-डॉ.रंजीत सिंह पवार।
*दिनांक:-12/10/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय-नवरात्रि पर्व पर 09-दिन के कठोर-साधना के साधना उपवास रखने के बाद 58-वर्षीय डॉक्टर रंजीत सिंह पवार ने कोटा से लोरमी तक खाली पैर 35-किलोमीटर दौड़कर माता काली के दर्शन किए पेशे से शिक्षक रंजीत सिंह पवार अपने कठोर परिश्रम के लिए अपने विद्यार्थियों एवं अपने जान पहचान के लोगों के बीच में जाने जाते है डॉक्टर रंजीत सिंह का कहना है, की “उम्र एक संख्या है व स्वास्थ ही सबसे बड़ा धन है”कड़ी मेहनत ही सबसे बड़ी साधना है।*