घर में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत
पानी भरे बर्तन में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
घर में खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिरी डेढ़ साल का मासूम, हुई मौत
पत्थलगांव । पत्थलगांव में डेढ़ साल की मासूम घर के आँगन रखे पानी से भरे बर्तन में औंधे मुंह गिर गई । सिर पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक़ पत्थलगांव थाना क्षेत्र के पाकरगांव कुम्हीढ़ोल निवासी विद्यासागर चौहान की डेढ़ वर्षीय पुत्री भूमिका चौहान की मौत तसला (बर्तन) में भरे पानी में डूबने से हो गयी। बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। पास में ही तसला में पानी भरकर रखा हुआ था। खेलने के क्रम में बच्ची तसला में चली गयी और डूबने से उसकी मौत हो गयी। जब मृतका की माँ देखी तो बच्ची बर्तन भरी पानी में डूब गई थी. जब परिवार के सदस्यों ने उसे देखा, तो तुरंत उसे पत्थलगांव सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।