मारपीट कर किया घायल ,फिर हो गया फरार

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । पत्थलगांव के लुड़ेग में मारपीट का मामला सामने आया है पत्थलगांव थाना में लुड़ेग निवासी तनवीर आलम पिता एम डी रफीक ने शिकायत दर्ज कराया है की युनुस खान नामक व्यक्ति ने उसके घर घुसकर मारपीट कर उसे घायल कर फरार हो गया है उसने पुलिस को बताया की कल रात को युनुस खान उसके घर आकर कार खरीदी के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगा युनुस खान ने उसके चेहरे को मुक्के से मार कर उसे घायल कर दिया वहा मौजूद शिवप्रसाद के द्वारा बीच बचाव किया गया। जिसके बाद युनुस वहा से फरार हो गया।