Uncategorized

दिवाली की खुशी अधूरी, कर्मचारियों में निराशा महंगाई भत्ता देय तिथि से दे सरकार* – *विक्रम राय

दिवाली की खुशी अधूरी, कर्मचारियों में निराशा महंगाई भत्ता देय तिथि से दे सरकार* – *विक्रम राय

छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षक उन्नयन कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष विक्रम राय ने कहा कि महंगाई भत्ता की घोषणा से कुछ खुशी हुई लेकिन खुशी अधूरी रह गई। कर्मचारियों अधिकारियों में निराशा साफ देखी जा सकती हैं। सभी को उम्मीद थी कि इस बार दिवाली महंगाई भत्ता के एरियर्स के साथ मनाएंगे लेकिन सरकार ने सभी की खुशियों पर पानी फेर दिया। हर बार की तरह इस बार भी कर्मचारी अधिकारी छले गए। चुनावी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में गारंटी दिया गया है की महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाएगा। लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा की गई घोषणा में कर्मचारियो अधिकारियों को अक्टूबर से 4% महंगाई भत्ता देने की बात कही गई है जो बिल्कुल न्यायोचित नहीं है। मैं मांग करता हूं कि 4% महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से दिया जाए। अक्टूबर माह के वेतन के साथ और जनवरी से सितंबर तक का 4% महंगाई भत्ता प्रतिमाह के दर से एरियर्स दिया जाए। घोषणा पत्र मोदी की गारंटी में 2019 से केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने की बात कही गई है। छत्तीसगढ़ में संसाधन की कोई कमी नहीं है और छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से भी संपन्न राज्य है। वर्तमान में महंगाई को देखते हुए देय तिथि से महंगाई भत्ता दिया जाएl देय तिथि से महंगाई भत्ता नहीं देने से कर्मचारी और अधिकारियों को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है इसकी जिम्मेदार सरकार ही है। सत्ता परिवर्तन के बाद भी कोई भी सरकार कर्मचारियों के हित को ध्यान में नहीं रख रही है। महंगाई भत्ता केंद्र के समान पाने का सभी कर्मचारियों अधिकारियों का हक है l यह कोई मांग नहीं है हमारा अधिकार है। अगर देय तिथि से महंगाई भत्ता नहीं दिया जाता तो सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी मिलकर शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!