मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने मैनी नदी से पानी लाकर आदिवासी महिलाओं साथ मनाया करवाचौथ का त्यौहार

MO NO- 9340278996,9406168350
जशपुर। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने आज देर शाम आदिवासी महिलाओं साथ करवाचौथ का त्यौहार मनाया।यंहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बगिया स्थित निवास पर करवा चौथ का त्यौहार वर्षों से इसी तरह धूम धाम से मनाया जा रहा है।आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के मुखिया की कमान संभालने के बाद भी इस परम्परा को उसी तरह मनाया गया। बगीया स्थित मैनी नदी से जलभरी कर निवास स्थान में पीपल पेड़ के पास कलश रखकर विधि विधान से सीएम विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय इन महिलाओं के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना किया.
आपको बता दें कि यह परम्परा कई वर्ष पुरानी है जो गाआंव की महिलाएं सीएम विष्णु देव के निवास पर आकर करवा चौथ मनाते है । साथ ही महिलाओं ने निवास में पानी करम पूजा की । पूजा की मान्यता यह है कि गांव में बारिश कराने के लिए इन्द्र देव को यह पूजा कर प्रसन्न करती है इस के करम पूजा में सीएम विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय शामिल होकर कर्मा नृत्य करती दिखी साथ ही पूरे प्रदेश की महिलाओं को करवा चौंथ पूजन की बधाई और शुभकामनाएं दी
।