Chhattisgarh

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए सजकर तैयार है जशपुर

सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए सजकर तैयार है जशपुर

 

मयाली नेचर कैम्प से लेकर जिला मुख्यालय तक हर तरफ बैठक के लिए की गई हैं तैयारियां*

 

*मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों सहित छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्रियों की मेजबानी करेगा जशपुर*

*जशपुर, 21 अक्टूबर 2024/* सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक 22 अक्टूबर को मयाली नेचर कैम्प में आयोजित की गई है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस बैठक के लिए मयाली नेचर कैम्प हो या मुख्यालय जशपुरनगर हर जगह रंगबिरंगी रौशनी और फूलों से नगर द्वार और चौक चौराहों को सजाया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में पूरे नगर को मेहमानों के स्वागत के लिए नई दुल्हन की तरह सजाकर तैयार किया गया है। मयाली नेचर कैम्प में बैठक के लिए रंगबिरंगी रौशनी के साथ मेहमानों के लिए नौकायन और पारम्परिक स्थानीय व्यंजनों की तैयारी की गई है। इसके साथ ही मेहमानों के लिए मयाली डैम और मधेश्वर पहाड़ के रमणीय दृश्यों के साथ सरगुजा संभाग के सभी आकर्षक पर्यटन स्थलों का भी यहां प्रदर्शन किया गया है। जिससे उन्हें संभाग की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता का ज्ञान हो सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतेजाम पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, श्री विजय शर्मा, आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे़, राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्रीमती गोमती साय, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक श्रीमती रेणुका सिंह सरूता, विधायक बैकुण्ठपुर श्री भईया लाल राजवाड़े, विधायक प्रेमनगर श्री भूलन सिंह मरावी, विधायक प्रतापपुर श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक सामरी श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, विधायक लुण्ड्रा श्री प्रबोध मिंज, विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर श्री रामकुमार टोप्पो सहित सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रमुख सचिव तथा अन्य विभागों के सचिव उपस्थित रहेंगे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!