डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगो को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” का समर्थन ….. जाकेश साहू ने कहा आंदोलनकारीयों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगे पूरी करें सरकार …..
डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगो को “छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” का समर्थन …..
जाकेश साहू ने कहा आंदोलनकारीयों की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर मांगे पूरी करें सरकार …..
रायपुर //-
राजधानी में डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया गया है। संबंधित योग्यताधारीयों द्वारा सहायक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति को लेकर विगत कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य खराब हो चुका है। कई बेहोश हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
उपरोक्त संबंध में प्रधान पाठक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, केशव पटेल, भोज कुमार साहू, महेश्वर कोटपरहिया एवं पुरुषोत्तम शर्मा सहित समस्त पदाधिकारीयों ने राज्य सरकार से मांग की है कि डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की मांगों पर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनकी मांगों को पूरी करें।
क्योंकि इस संबंध में यह सुनने को मिल रहा है कि सरकार के नियमों के मुताबिक बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहायक शिक्षकों के पद पर की गई थी। संगठन यह मांग करता है कि बीएड के अभ्यर्थी जिनकी सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। उन्हें सरकार नौकरी से पृथक ना करके जितने पदों पर बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है।
उतने ही पद सहायक शिक्षकों के स्वीकृत कर उक्त पदों पर डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। जिससे बीएड अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी साथ ही डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों को भी राहत मिलेगी।
राज्य सरकार इस मामले में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डीएड/डीएलएड बेरोजगार साथियों के हित में निर्णय लेवें एवं संवेदनशीलता का परिचय देवें।
“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच” के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय परमेश्वर साहू, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने डीएड/डीएलएड अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन किया है।