

पत्थलगांव। ग्राम बटुराबहार निवासी राजेश नेताम पिता संजय नेताम और उनका साथी नरेंद्र पोर्ते उस वक्त गंभीर हमले का शिकार हो गए जब वे दिवानपुर से शादी देखकर रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रहे थे।जैसे ही वे हलबोहा के पास पहुंचे, पीछे से आई दो बाइकों में सवार कुल छह लोगों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और अचानक हमला कर दिया।

हमलावरों ने चाकू और लोहे के कड़े से दोनों पर वार किया। किसी तरह से जान बचाकर राजेश ने अपने दोस्त सत्यानंद को फोन कर मौके पर बुलाया। सत्यानंद के आने तक वहां अन्य लोग भी पहुंच गए, जिसे देख हमलावर मौके से भाग निकले।इस हमले में एक युवक की हथेली गंभीर रूप से कट गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
