पिताजी के सपनों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र से पिताजी का पुराना रिश्ता – प्रबल
पिताजी के सपनों को पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र से पिताजी का पुराना रिश्ता – प्रबल
बिलासपुर-जशपुर राजपरिवार के राजकुमार स्व दिलीप सिंह जूदेव का बिलासपुर के काफी गहरा नाता रहा है। स्व दिलीप सिंह जूदेव ने बिलासपुर क्षेत्र की जनता के लिए काफी सपने बुने थे । समय की एतिहात कहें या वक्त की विसात उनके रहते हो सके लोगों का सपना पूरा नहीं हो सका । उनके संसदीय क्षेत्र में लोगों का स्व कुमार साहब को भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला । समय से पहले स्व कुमार साहब दिलीप सिंह जूदेव ने दुनिया को अलविदा कह दिया । जिससे क्षेत्र की जनताओं का कई सपने अधूरे रह गए । स्व कुमार साहब को बिलासपुर क्षेत्र की जनताओं ने भरपूर प्यार दिया और लोकसभा का सांसद भी बनाया था । जहाँ वे अटल सरकार में पर्यावरण एवं राज्य मंत्री रहे । अब वहां के कोटा सीट से भाजपा ने कई अर्स बाद प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को अपना प्रत्याशी बनाया लेकिन शुरू से ही कांग्रेस का अभेद किला होने के कारण भाजपा ने वहां से एक बार भी जीत दर्ज नहीं किया । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पिताजी के आशीर्वाद से वहां 2023 में पहली बार चुनाव लड़कर कांग्रेस के जीत के अंतर को कम कर दिया हांलाकि बहुत कम आंकड़े से प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इस बार चुनाव नहीं जीत सके । लेकिन अब प्रलब प्रताप सिंह जूदेव ने क्षेत्र की जनता का दुःख और दर्द को समझकर अपने आप को कोटा के लिये समर्पित कर दिया है । और स्व दिलीप सिंह जूदेव के अधूरे सपने को पूरा करने का भार उठाया है। प्रबल क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क में जुड़े हैं हर दिन जगह जगह अभियान चला रहे हैं। आयोजित किये गए हर कार्यक्रम में जनता के साथ अपना सुखदुख बांट रहे हैं। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि इस क्षेत्र से मेरे पिताजी का बहुत ही गहरा नाता है और उनके द्वारा दिये गए वादों को मैं पूरा करने आपलोगों के साथ आ गया हूँ। अब आपलोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । क्षेत्र की विकास के लिये मैं समर्पित रहूंगा । हमारा कोटा क्षेत्र प्रदेश में अव्वल रहे इसके लिए मुख्यमंत्री जी से विशेष चर्चा किया है आगे चलकर कोटा प्रदेश स्तर पर एक अलग पहचान स्थापित करेगा ।