लिपिक कर्मियों ने वेतन विसंगति में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन
लिपिक कर्मियों ने वेतन विसंगति में सुधार के लिए सौंपा ज्ञापन
पत्थलगांव। तहसील इकाई पत्थलगांव जिला जशपुर छ. ग. के द्वारा लिपिकों के वेतन विसंगति के संबंध में ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं मुख्य सचिव महोदय के नाम अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव के माध्यम से सौंपा गया। जिसमें तहसील इकाई पत्थलगांव के लिपिक साथी अरुण रवानी, शिव कुमार टंडन, गिरीश सिंह, अनवर खान, जितेन्द्र बघेल, बुधका राम धीरही, हीरालाल गोपाल, राजप्रताप पैंकरा, नीलम सिंह, एवं तहसील इकाई के लिपिक साथी उपस्थित होकर कहा कि लिपिको के वेतनमानों में निरंतर विसंगति को दूर करने तथा लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के सामान्य हितों का संरक्षण एवं लिपिकों के हितों के लिए लिपिक संघ के द्वारा निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।वर्तमान में राज्य शासन द्वारा लगभग सभी वर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन विसंगति का मामला निराकृत किया जा चुका है।.छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिपिक संवर्गों के वेतनमान के निराकरण करने हेतु उच्च स्तरीय समिति गठित की गई। समिति द्वारा अनुशंसित अनेक संवर्गों के वेतनमानों का उन्नयन कर निराकरण किया गया, किंतु जिसस संवर्ग (लिपिक) के लिए समिति का गठन किया गया लेकिन कोई खास पहल नहीं किया जा सका है।