Chhattisgarh

14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला 

14 पीएमश्री स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में लिया भाग

पत्थलगांव से यश रोहिला और इशिका पाल, नैया जायसवाल को प्रथम स्थान मिला

जशपुर । राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पीएमश्री स्कूलों में विद्या वैभव (ओलंपियाड), मंथन मंडल (वाद-विवाद क्लब), डिजिटल क्वेस्ट और डिस्कवर एंड लर्न लोकल साइट्स जैसी गतिविधियों का आयोजन दिनांक 24 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें जिले के पीएमश्री स्कूलों के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच कराया जाने वाली गतिविधियों के विधाओं में कबाड़ से जुगाड़,एकलनृत्य,क्विज प्रतियोगिता,एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रूपरेखा पर वाद विवाद एवं निबंध,फेसबुक यूट्यूब इंस्टाग्राम ट्विटर का पेंटिंग तैयार करना एवं विशेष टेक्निकल कार्य,जानकारी अपलोड करके शेयर करना,ऐतिहासिक स्थलों की खोज एवं हस्तपुस्तिका और मॉडल शामिल रहे। इस विधाओं में छात्र छात्राओं ने अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।

मिली जानकारी अनुसार जशपुर जिले से इस प्रतियोगिता में पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत पीएमश्री सेजस से हायर सेकेंडरी स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत और इसकी रूपरेखा पर वाद विवाद में यश रोहिला ने (प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों का हस्तपुस्तिका तैयार करने में नैया जायसवाल ने(प्रथम स्थान एवं क्विज प्रतियोगिता में दुर्गेश पटेल ने (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर एक राष्ट्र एक चुनाव और विकसित भारत पर निबंध तैयार करने में इशिका पाल(प्रथम स्थान), ऐतिहासिक स्थलों की खोज एवं उनके मॉडल तैयार करने में दिव्या गुप्ता ने(तृतीय स्थान) एवं कबाड़ से जुगाड़ व फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और यूट्यूब से पेंटिंग में वैभवी सोनी,टिकेश्वरी यादव ने (तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

आपको बता दें कि उक्त गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास, वाद-विवाद की सोच को बढ़ावा, रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेंगी और पीएमश्री स्कूलों में छात्रों के बीच नेतृत्व की भावना पैदा करेंगी। कार्यक्रम में जिले के 14 पीएमश्री स्कूल के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में भाग लिया। जिला में उक्त कार्यक्रम कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला मिशन समन्वयक,समग्र शिक्षा के मार्गदर्शन अनुसार सफलतापूर्वक संचलित किया गया। 

इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षण सामग्री प्रदान कर पुरुष्कृत किया गया साथ ही जिला स्तर पर सभी प्रतिभागितों को पारितोषिक शिक्षण सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं प्राचार्य तनु ठाकुर एवं जिले के समस्त प्रतिभागियों के अभिभावकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं उन्हें दी है।

सहायक संचालक श्रीमती सरोज खलखो,जिला मिशन समन्वयक नरेन्द्र कुमार सिन्हा,विनय सिन्हा,सुरेश कुमार तिर्की,राजेश कुमार अंबष्ट,श्रीमती दीपा गुप्ता,वीरेंद्र कुमार सिन्हा,सेतराम पटेल,अरुण कुमार चंद्रा,अजय बैस एवं समस्त पीएमश्री शालाओं के प्रभारी,प्राचार्य,प्रधान पाठक,शिक्षकों की सहयोग एवं उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!