मनोरा कॉलेज में छत्तीसगढ़ @50‌ एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047 कार्यक्रम का आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा में दिनांक 06 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक आयोजन किया गया।एल्युमनी मीट कार्यक्रम कु. दिव्या प्रतिमा लकड़ा द्वारा 6 सितम्बर किया गया। जिसमें महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में 29 भूतपूर्व छात्र उपस्थित थे। उनका स्वागत फूल गुच्छे के साथ, स्वागत गीत और प्राचार्य श्री शांति प्रकाश भगत के उद्बोधन से किया गया। भूतपूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी मुश्किलों और चुनौतियों से भी रूबरू कराया, साथ ही साथ अपने पुराने महाविद्यालय की यादों को भी साझा किया। मनोरा कॉलेज के छात्रों ने नृत्य और गाने के साथ उनका मनोरंजन किया साथ में भूतपूर्व छात्रों को विभिन्न प्रकार के खेल भी खेलाया गया।08 सितम्बर को शासकीय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में रोजगार मेला कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक रायमुनी भगत उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अमरेन्द्र तथा जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र अधिकारी दुर्गेश्वरी शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभमां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की 12 नामी कंपनियों ने भाग लिया और कुल 215 पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी की गई।09 सितम्बर विकास कुमार लकड़ा सहायक प्राध्यापक इतिहास के नेतृत्व में विषय *”छत्तीसगढ़ @50‌ एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047″* पर संगोष्ठी/सेमीनार/ परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक- स्टाफ शामिल हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रंजीत राम भगत जी जनपद पंचायत सदस्य मनोरा थे। राजनीति विज्ञान की अतिथि विद्वान अर्चना सोनी ने छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित करने के लिए जरूरी रोड मैप , कमजोरियों को दूर करने और मजबूत फैक्टर पर फोकस करने पर जोर दिया। छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ के ऊपर पर चर्चा की गई साथी में वक्त मुकेश कुमार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन NGO ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कॉलरशिप के बारे में छात्रों को बताया । राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ। 09 सितम्बर महाविद्यालय में क्विज भाषण प्रतियोगिता एवं ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसके नेतृत्व आलोक कुजूर सहायक प्राध्यापक वाणिज्य के द्वारा किया गया जिसमें छात्रों को क्विज के लिए 6 ग्रुपों में बांटा गया ग्रुप के नाम- बलरामपुर, कोरिया, एमसीबी, जशपुर, रायगढ़, सरगुजा रखा गया था, इसके विजेता जशपुर ग्रुप रहा। तत्पश्चात ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसका विषय छत्तीसगढ़ @ 2047 था। समय होने के कारण भाषण प्रतियोगिता 11 सितम्बर को कराया गया।10 सितम्बर में शासकीय आरबीआर एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक भव्य पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए ज्ञान का उत्सव था, बल्कि साहित्य प्रेमियों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए भी एक विशेष अनुभव रहा।पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने किया। उन्होंने कहा कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी साथी होती हैं। छात्रों ने इस 11 सितम्बर को एनएसएस इकाई द्वारा रजत जयंती उत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रंजीत राम भगत जी जनपद पंचायत सदस्य मनोरा, श्री भज्जूनंद नायक समाजसेवी और सक्रिय युवा नेता मनोरा, श्री चंद्रशेखर जी समाजसेवी और सक्रिय युवा नेता मनोरा, शिवचरण भगत कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी आत्मानंद मनोरा, आशुतोष शर्मा शिक्षक स्वामी आत्मानंद मनोरा, ‌‌बी एन बंसी प्राचार्य आईटीआई मनोरा प्रस्तुत थे। मंच संचालन श्रीमती अंकित गुप्ता के द्वारा किया गया, अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उनका स्वागत सद्भावना गीत और स्वागत गीत के द्वारा किया गया। आदरणीय प्राचार्य शांति प्रकाश भगत जी के द्वारा उद्बोधन दिया गया, तत्पश्चात माननिय अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ @50 एवं विकसित छत्तीसगढ़@2047 रोशनी डालते हुए, छत्तीसगढ़ के विकास परेशानी और मुश्किलों के बारे में दिया गया और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को मार्गदर्शन भी किया गया। राष्ट्रीय सेवा इकाई बीएससी प्रथम सेमेस्टर द्वारा कर्म नित्य प्रस्तुत किया गया, राज्य रजत जयंती तक का सफर कार्यक्रम अधिकारी अलेख केरकेट्टा द्वारा दिया गया सात दिवसीय राष्ट्रीय विशेष शिविर का विवरण हेमंत तिर्की द्वारा प्रस्तुत किया गया और 7 दिवसीय महाविद्यालय शिविर रुपेश नायक के द्वारा किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ डांस प्रस्तुति बीएससी तृतीय सेमेस्टर द्वारा दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता भी किया गया जिसमें असीसता लकड़ा को प्रथम पुरस्कार दिया गया और अंत में आलोक आलोक कुजूर सहायक प्राध्यापक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। अतः इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक दिव्या प्रतिमा लकड़ा, सहायक प्राध्यापक विकास लकड़ा, अतिथि विद्वान अर्चना सोनी, अतिथि विद्वान अंकित गुप्ता , अतिथि विद्वान विभा सिन्हा और आईटीआई शिक्षिका लक्ष्मी पैकरा जी इस कार्यक्रम में प्रस्तुत थे। 12 सितम्बर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रैली का आयोजन गोद ग्राम गाड़ियों बस्ती मनोरा में जोश शोर के नारों के साथ किया गया और साथ में बस्ती में नुक्कड़ नाटक किया गया पूरे रैली का उद्देश्य छत्तीसगढ़ @50 एवं विकसित छत्तीसगढ़ @2047 था।यह कार्यक्रम शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को जागरूक और जिम्मेदार बनने में मदद किया। और इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं ने गोद ग्राम के ग्रामीणों को भी छत्तीसगढ़ के प्रति प्रेरित और जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *