क्या छग में नये डीजीपी की हो रही तेयारी , जल्द हो सकते हैं बदलाव
क्या छग में नये डीजीपी की हो रही तेयारी , जल्द हो सकते हैं बदलाव
बता दे की 30 जून को रिटायर हो चुके अशोक जुनेजा को सेवावृद्धि दिया गया था वे छत्तीसगढ़ पुलिस मुखिया के तौर पर काम कर रहे है अब जबकि प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार विधमान है एसे में एक बार फिर से डीजीपी बदले जाने की चर्चा तेज हो गई है बता दे की सेवावृद्धि पश्चात अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 सितंबर 2024 तक का हो गया है छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके डीजीपी अशोक जुनेजा (दो साल का कार्यकाल कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया है) को हटाने की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में डीजीपी की दौड़ में कई लोगो का नाम सामने आ रहा है।वही हाल ही में छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर स्वागत दास के केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है वे छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उनके छग आने के बाद छग पुलिस के नए मुखिया के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. स्वागत दास को किस पद की जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं चर्चा है की स्वागत दास भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार में नये डीजीपी बनाये जा सकते है