Chhattisgarh

क्या छग में नये डीजीपी की हो रही तेयारी , जल्द हो सकते हैं बदलाव

क्या छग में नये डीजीपी की हो रही तेयारी , जल्द हो सकते हैं बदलाव

CG BREAKING : छग में नए DGP की पोस्टिंग जल्द, इनका नाम सबसे आगे .. - Khabarchalisa News

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

बता दे की 30 जून को रिटायर हो चुके अशोक जुनेजा  को सेवावृद्धि दिया गया था वे छत्तीसगढ़ पुलिस मुखिया के तौर पर काम कर रहे है अब जबकि प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार विधमान है एसे में एक बार फिर से डीजीपी बदले जाने की चर्चा तेज हो गई है बता दे की सेवावृद्धि पश्चात अशोक जुनेजा  का कार्यकाल  5 सितंबर 2024 तक का हो गया है  छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद सेवानिवृत्त हो चुके डीजीपी अशोक जुनेजा (दो साल का कार्यकाल कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया है) को हटाने की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में डीजीपी की दौड़ में कई लोगो  का नाम सामने आ रहा  है।वही हाल ही में  छत्तीसगढ़ कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अफसर स्वागत दास के केंद्र सरकार ने रिलीव कर दिया है वे छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उनके छग आने के बाद छग पुलिस के नए मुखिया के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. स्वागत दास को किस पद की जिम्मेदारी मिलेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं चर्चा है की स्वागत दास भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार में नये डीजीपी बनाये जा सकते हैneeraj,harit,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!