जनजाति गौरव यात्रा एनएसएस के सक्रिय भूमिका में होगी संपन्न: डॉ अशोक श्रोती
जनजाति गौरव यात्रा एनएसएस के सक्रिय भूमिका में होगी संपन्न: डॉ अशोक श्रोती
13 नवंबर को जशपुर में बालाछापर से लेकर रंजीता स्टेडियम तक होने वाले जनजाति गौरव यात्रा के तैयारी के संबंध में शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में जिले के सभी रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों की आवश्यक बैठक रखा गया। बैठक में रासेयो के क्षेत्रीय निर्देशक तथा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के उप सलाहकार डॉ अशोक श्रोती ने जनजाति गौरव यात्रा में रासेयो कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की भूमिका पर चर्चा किए। डॉ श्रोती ने बताया कि जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विरासत को आम जनमानस और युवाओं तक पहुंचाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा में श्री मनसुख मांडवीया युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम मंत्री भारत सरकार,श्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय ओपी चौधरी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि श्रीमती नीता राजीव लोचन सचिव युवा कार्यक्रम,उक्त यात्रा में 15000 युवाओं के साथ बिरसा मुंडा जी की 150 में जयंती की पूर्व तैयारी के लिए पदयात्रा में भागीदारी करेंगे। इस यात्रा को संपन्न बनाने में रासेयो की एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिले के सभी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारियों को तैयारी हेतु अलग-अलग दायित्व सौंपे गए है।यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित पद संचालन, पद यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करना, चौक चौराहों पर बिरसा मुंडा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, एवं पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति रासेयो के स्वयंसेवक करेंगे। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ नीता बाजपेई ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों को बताया कि गौरव यात्रा के पूर्व दो दिवस युवाओं को संगठित करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 11 एवं 12 नवंबर को गौरव यात्रा में शामिल होने वाले सभी युवाओं का माई भारत पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग की साफ सफाई, चौक चौराहों पर रंगोली बनाना, नुक्कड़ नाटक एवं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे एवं गौरव यात्रियों की सहायता हेतु स्वयंसेवक हमेशा उपस्थित रहेंगे। संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ एस एन पांडे ने एनएसएस के सक्रिय सहयोग से इस गौरव यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की बात कही। पूर्व प्राचार्य डॉ विजय कुमार रक्षित ने अपने कार्यकाल में एनएसएस के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ए आर बैरागी, प्रो. डी आर राठिया एवं कार्यक्रम अधिकारी गौतम सूर्यवंशी, श्रीमती प्रिंसी कुजूर , डॉ रामानुज प्रताप सिंह धुर्वे, रविकांत भगत एवं जिले के सभी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।