Kota-Updete:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल… प्रोजेक्ट-एग्जिबिशन के जरिए बच्चों की प्रतिभा नजर आई।-
Kota-Updete:-प्रथमा पब्लिक-स्कूल… प्रोजेक्ट-एग्जिबिशन के जरिए बच्चों की प्रतिभा नजर आई।-
*एग्जिबिशन-कार्यक्रम में पहुंची कन्या-शाला की प्रिंसिपल-व-नोडल अधिकारी श्रीमती आशा दत्ता।
*बालदिवस की शुभकामनाओं के साथ श्रीमती दत्ता ने बच्चों का किया उत्साह वर्धन।*
*दिनांक:-14/11/2024
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।
*करगीरोड-कोटा:-भारत के प्रथम प्रधामनंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती के रूप में मनाए जाने वाले बाल-दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रथमा-पब्लिक-स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोजेक्ट एग्जिबिशन लगाया गया...स्कूल के छोटे बड़े बच्चों ने अपनी रुचि अनुसार विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।
स्कूली-बच्चों द्वारा मुख्य रूप से प्रोजेक्ट एग्जिबिशन में बनाए गए प्रोजेक्ट दैनिक जीवन से संबंधित रहे जिसमें की मुख्य आकर्षण के रूप में हाइड्रो-पावर-प्लांट एयर पॉल्यूशन मॉडल स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर रोड एक्सीडेंट प्रिवेंशन मॉडल स्प्रिंकलर इरीगेशन-सिस्टम सोलर सिस्टम जैसे कई विभिन्न मॉडल्स बच्चो द्वारा बनाए गए बच्चों ने अपने विषय से संबंधित कई प्रोजेक्ट को बनाकर उसको प्रदर्शित किया।