Uncategorized

Kota-Updete:-हाईकोर्ट की फटकार का अस्पताल स्कूल के बाहर तंबाखू जनित उत्पादों की बिक्री करने वालो पर अर्थदंड की कार्यवाही।-

*Kota-Updete:-हाईकोर्ट की फटकार का अस्पताल स्कूल के बाहर तंबाखू जनित उत्पादों की बिक्री करने वालो पर अर्थदंड की कार्यवाही।-*

 

*आत्मानंद-स्कूल के दीवाल से लगे इलाके में खुलेआम अवैध कच्ची शराब की बिक्री जोरो से कार्यवाही…?*

स्कूल परिसर से लगे इलाके में कच्ची-महुआ शराब की बिक्री जोरो पर सुबह से लेकर शाम तक नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा।

*दिनांक:-16/11/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-इन दिनों मीडिया में प्रकाशित जनहित के खबरों का स्वत: संज्ञान लेकर हाईकोर्ट रजिस्टार को याचिका के रूप में रजिस्टर करने के आदेश के बाद हाईकोर्ट की सख्ती बाद विभाग व उनके प्रशासनिक-अधिकारी ड्यूटी खत्म होने के बाद भी देर शाम रात तक सड़को पर कार्यवाही के लिए निकल पड़ते है..इससे पूर्व सड़को पर बैठे आवारा पशुओं को लेकर हो रही दुर्घटनाओं पर हाईकोर्ट की सख्त-टिप्पणी के बाद आधी रात को सड़को पर बैठे आवारा पशुओं को रेडियम पहनाते विभागीय अधिकारी दिखाई दिए थे।

*जिले के हर विभागों के कामकाज की में देखरेख के लिए उच्च-अधिकारी नियुक्त है..हर सोमवार को जिला कलेक्टर अवनीश शरण जनदर्शन के जरिए विभागों की समीक्षा बैठक कर विभागों को दिशा निर्देश देते रहते है..मीडिया में प्रकाशित जनहित की खबरों को विभाग व-विभागीय-अधिकारियों से ज्यादा संज्ञान इन दिनों बिलासपुर हाईकोर्ट ले रहा है..इससे आप पाठक गण जिले के विभाग व विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा कर सकते है।*

हाईकोर्ट के फटकार के बाद कार्यवाही के लिए अधिकारी निकले सड़को पर:–

*शुक्रवार की शाम रात के समय अचानक से नगर की सड़को पर कोटा तहसीलदार प्रकाशचंद्र साहू प्रशिक्षु-डीएसपी रौशन आहूजा व सहयोगी टीम कार्यवाही करते दिखाई दिए..मीडिया द्वारा जानकारी लेने के बाद बताया गया कि अस्पताल एवं स्कूल परिसरों के आसपास दुकानों में तंबाखू जनित उत्पादों के बिक्री करने वाले 10- दुकानदारों पर 13500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया है और आगे भविष्य में तंबाखू जनित उत्पाद विक्रय न करने सख्त-निर्देश दिया गया है ऐसा नहीं है कि विभाग व विभागीय अधिकारियों को ये सबकी जानकारी नहीं है.. समय-समय पर कार्यवाही होती रहती है अगर हाईकोर्ट संज्ञान ले-ले तो कार्यवाही तत्काल होती है।*

*आत्मानंद-स्कूल डीकेपी ग्राउंड के आसपास नशेड़ियों का रहता है जमावड़ा:–

*अस्पताल एवं स्कूल परिसरों के आसपास दुकानों में तंबाखू जनित उत्पादों के बिक्री करने वाले 10-दुकानदारों पर 13500 रुपए का अर्थदंड तो किया गया..पर इस दौरान आत्मानंद-स्कूल परिसर से लगे सूदनपारा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी साथ में थे।*

 

*पूरी कार्यवाही पर सवाल तब उठता है..तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही तो हो गई..स्कूल परिसर के दीवाल से लगे इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो को अभयदान क्यों दे दिया गया..? क्या पुलिस व प्रशासन के अधिकारी को जानकारी नहीं थी..?या फिर जब हाईकोर्ट पुन:से संज्ञान लेगा तब कार्यवाही होगी..?ऐसा नहीं है..की कोटा पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालो पर कार्यवाही नहीं कर रही लगातार कर रही है मगर अस्पताल स्कूल परिसर के आसपास नशे की सामग्री बेचने वालों पर कार्यवाही हुई तो सूदनपारा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री-करने वालो पर भी त्वरित कार्यवाही होनी थी जो कि नहीं हुई..? देखना होगा खबर के बाद खबर का असर होता है..या नहीं हरित छत्तीसगढ की रहेगी पैनी नजर।*neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!