Chhattisgarh

CM कार्यक्रम में हंगामा: मंत्री के सचिव से धक्का-मुक्की भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश…

CM कार्यक्रम में हंगामा: मंत्री के सचिव से धक्का-मुक्की भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश…

Neeraj neera ad neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

बिलासपुर।  बिलासपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निजी सचिव नितेश साहू को पुलिस ने कार्यक्रम स्थल में प्रवेश से रोक दिया। घटना उस समय हुई जब नितेश साहू अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज दिखाकर पुलिस को स्थिति स्पष्ट कर रहे थे।पुलिस द्वारा उन्हें बार-बार रोके जाने और कथित धक्का-मुक्की के कारण मामला बढ़ गया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर आक्रोश जताते हुए इसे जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया।विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नितेश साहू शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में शामिल होना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।घटना के बाद, मौके पर एसपी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की। हालांकि, भाजपा कार्यकर्ताओं और नितेश साहू ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर कड़ी निंदा की और कहा कि उन्हें बिना किसी कारण के परेशान किया गया। एसपी की मौजूदगी के बावजूद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था।सीएम के काफिले के निकलने के दौरान एसपीजी ने भीड़ को साइड किया और गाड़ी को सुरक्षित निकाला। इसके बाद सीएम की गाड़ी भी वहां से निकल गई। इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, और भाजपा नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद नितेश साहू और भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की स्थिति से प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!