भीषण सड़क हादसा: बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल, एम्बुलेंस देरी बनी जानलेवा

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुरनगर। सन्ना और कोपा के बीच बुधवार शाम को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने में एम्बुलेंस की देरी एक युवक के जीवन पर भारी पड़ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम करीब 6:30 बजे हुआ, जब दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। मजबूरन, राहगीरों ने निजी वाहन की मदद से घायलों को सन्ना अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक एक युवक ने दम तोड़ दिया।
पहचान में देरी और इलाज की चुनौती
मरने वाले युवक की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं घायलों में एक युवक ने अपना नाम निरंजन तिग्गा, निवासी महुवा कप्तूरा बताया है। अन्य दो घायलों की पहचान भी देर से हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये युवक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लरंगा से लोढ़ेनापाठ के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। मृतक उन्हीं में से एक बताया जा रहा है।
तीन की हालत गंभीर, रेफर के बावजूद नहीं मिली एम्बुलेंस
तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के चलते उन्हें सन्ना अस्पताल में ही रखा गया है।
लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि समय पर एम्बुलेंस मिल जाती, तो एक युवक की जान बचाई जा सकती थी। एक घंटे तक घायल युवक सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन मदद समय पर नहीं पहुंच सकी।