Kota-Updete:-इधर डिप्टी-सीएम दे रहे थे करोड़ों की सौगात..उधर कांग्रेसियों का चल रहा था धरना प्रदर्शन।-
*Kota-Updete:-इधर डिप्टी-सीएम दे रहे थे करोड़ों की सौगात..उधर कांग्रेसियों का चल रहा था धरना प्रदर्शन।-*
*कोटा-विधायक की उपेक्षा पर कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा।*
*बीजेपी ने भी किया पलटवार…कहा कांग्रेसी शासन में सांसद व नगर पंचायत अध्यक्ष को रखा जाता था कार्यक्रमों से दूर।*
*कोटा मेरा ससुराल कोटा का मै दामाद कोटा-नगर को साफ सुथरा रखे:– डिप्टी सीएम अरुण साव।*
*सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों ने किया कमेंट पिछले 02-सालों से साले लोग रेलवे-कोर्ट के चक्कर काट रहे है..सांय-सांय जीजा कुछ करिए।*
*दिनांक:-25/11/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रतनपुर महामाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लगभग सुबह 11-बजे कोटा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर पहले से मौजूद बीजेपी नेताओ ने अरुण साव का स्वागत किया..डिप्टी सीएम ने कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमृता प्रदीप कौशिक व नगर पंचायत के पार्षदों बीजेपी संगठन के नेताओं कार्यकर्ता व कोटा-नगर के लाभार्थी-हितग्राहीयो सहित जिला-प्रशासन के विभागीय-अधिकारीयो कर्मचारीयो की मौजूदगी में 06-करोड़ 73-लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।*
*कोटा-मोर ससुराल.. ससुराल म दामाद ल देथे पर मै हर दे बर आए हव:– अरुण साव डिप्टी सीएम।*
*अपने उद्बोधन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा बीजेपी शासन काल में अब तक कोटा नगर पंचायत में 08 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है..पूरे प्रदेश में प्रदेश के सुशासन-मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य चाहे वह प्रधामनंत्री आवास योजना हो महतारी वंदन हो या फिर अन्य बुनियादी विकास कार्य हो सभी कार्य तेजगति से सायं सांय हो रहे है..बुनियादी विकास कार्यों के लिए हम लोग सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं कार्यक्रम में उपस्थित आमजनो को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने छत्तीसगढ़िया बोली में कहा कि “कोटा मोर ससुराल हवय अऊ मै हर ईहा के दामाद हव ससुराल म दामाद ल देथे पर मै हर दे बर आए हव ससुराल वाले ल खुश रखे जाथे मगर दामाद जब ससुराल आथे ता कचरा गंदगी बने नहीं लागए” इसलिए नगर को साफ सुथरा रखने की व्यवस्था आपकी भी है साफ-सफाई का काम अकेले नगर पंचायत का नहीं है..हम सभी को इसमें अपनी भागीदारी निभानी होगी..श्री साव ने आगे अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को ऋण के चेक वितरित करते हुए प्रधानमंत्री-आवास योजना (शहरी) के तहत हितग्राहियों को आवासों के स्वीकृति पत्र और पूर्ण हो चुके आवासों की चाबी भी सौंपी कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला-पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान सहित कोटा मंडल के बीजेपी नेताओ व कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।*
*इधर करोड़ों की सौगात उधर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन:–*
*एक तरफ उप-मुख्यमंत्री कोटा नगर को करोड़ों की सौगात दे रहे थे..वहीं पर दूसरी तरफ कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन जारी था… पाठक गण भी सोच रहे होंगे कि एक तरफ कोटा को करोड़ों की सौगात मिल रही थी..तो कांग्रेस के लोग विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे थे..पाठकों को बताते चले कि आज के भूमिपूजन कार्यक्रम में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव को आमंत्रित नहीं किया गया था, आमंत्रण पत्र व शिलान्यास पत्थरों में बीजेपी कांग्रेसी पार्षदों के नाम के साथ साथ विधायक प्रतिनिधि सहित बीजेपी संगठन के पदाधिकारी व छाया विधायक कहे जाने वाले प्रबल प्रताप का नाम तो अंकित था पर मौजूदा निर्वाचित विधायक का नाम न होने से कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन सहित उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जय स्तंभ नाका चौंक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।*
*डिप्टी-सीएम का काफिला निकलते ही कांग्रेसियों ने नारेबाजी शुरू कर दी:—*
*नगर पंचायत में उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद उन्हें लोरमी विधानसभा के लिए निकलना था..डिप्टी सीएम के नाका चौंक पहुंचते ही धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने जिला प्रशासन व उप- मुख्यमंत्री के खिलाफ शुरू कर दिया गया नारेबाजी के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी-कांग्रेसियों से जूझते हुए दिखाई दिए डिप्टी सीएम के नाका चौंक से निकलते ही प्रशासनिक- अधिकारियों के जान में जान आई नारेबाजी के बाद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने कार्यक्रम के समापन से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को आवास-राशन कार्ड पट्टा वितरण सहित अन्य विषयों को लेकर 29 नवंबर को एसडीएम-कार्यालय घेराव करने की बात कही गई, धरना प्रदर्शन कार्यकम में विधायक प्रतिनिधि कुलवंत सिंह नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण त्रिवेदी,कांग्रेस के पार्षदों सहित कोटा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।*