पंचायत सचिव में तबादले का भय, चुनाव से पहले शिकायत का दौर, क्या अब हटाए जायेंगे

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव – अकसर देखा जाता है की जब जब सत्ता परिवर्तन होता है सत्तारुढ़ दल के कार्यक्रता विपक्ष के समय में जिस कर्मचारी की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं होते उसे सत्ता आते ही हटाने के लिए अपना प्रभाव का उपयोग करना शुरू कर देते है, यही वजह है की बार बार हो रहे शिकायतों को देखते हुवे बड़े नेता या अधिकारी भी उनकी मांग को जायज ठहराते हुवे कर्मचारी का तबादला कहीं और कर देते है इस स्थिति से बचने का सीधा सीधा या नियमानुसार कोई संवैधानिक नियम नहीं है। ताजा मामला पत्थलगांव का है जहा पत्थलगांव जनपद क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिवो के खिलाफ इन दिनों शिकायत करने का दौर शुरू हो गया है,इस शिकायत पर अब अमल होना भी शुरू हो गया है

MO NO- 9340278996,9406168350
बताया जा रहा है की पत्थलगांव विधायक के समीप क्षेत्र के करीब दस पंचायत सचिवों की अलग अलग मामले में शिकायत की गई है जिसमे पेंशन, राशन और निर्माण कार्यो में भ्रस्टाचार की शिकायत हुई है उक्त शिकायत में संबंधित पंचायत सचिवों के खिलाफ नामजद पत्थलगांव जनपद से बाहर स्थानांतरण किये जाने का निवेदन किया गया है,इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी के समक्ष भेज दिया गया है जिस पर अब कार्रवाई होना शुरू हो गया है जिससे पंचायत सचिवों के मध्य हड़कंप मचा हुवा है

MO NO- 9340278996,9406168350
जहा इस मामले में अपने आप को राजनीति द्वेष का शिकार होकर किये जा रहे कार्रवाई बताते नजर आ रहे है वही उनका कहना है की शिकायत फर्जी है प्रभावित ग्राम पंचायत के ग्रामवासी सचिवों की कार्यशैली से संतुष्ट है उनके खिलाफ किया जा रहा बेबुनियादी शिकायतों का कोई आधार ही नहीं है।

MO NO- 9340278996,9406168350
चुनाव से पहले सचिवों को हटाने से पंचायत चुनाव हो सकता है प्रभावित
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दिसंबर को चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।पंचायत व नगरीय चुनाव एक साथ कराने की योजना अगले वर्ष जनवरी या फरवरी में विधानसभा बजट सत्र से पहले की जा रही है। चुनाव को लेकर पंचायत सचिवों द्वारा मतदाता सूची . निर्वाचक नामावली समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है ऐसे में ठीक चुनाव के पहले यदि सचिवों का स्थानांतरण हो जाता है तो पंचायत चुनाव के कामकाज प्रभावित होने की भी अंदेशा है। इस मामले में

MO NO- 9340278996,9406168350
हरित छत्तीसगढ़ की टीम का सभी कर्मचारियों से एक बात कहना है की
हां जी हां जी कहना इसी गांव में रहना।
बाकी आप समझदार हैं हमारे कहने का आशय तो आप समझ गए होंगे ।