रेन्चुआ घाट में लोहे का एंगल लदा ट्रक पहाड़ से टकराई , चालक की मौत
बेकाबू ट्रक ने पहाड़ में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत
हादसे में ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया।
गोल्डी साहू कोतबा । कोतबा- लैलूंगा मुख्य मार्ग के रेन्चुआ घाट के समीप में लोहे का एंगल लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक क्रमांक संख्या CG04JE 6894 रायगढ़ से लोहे का एंगल लोड कर जमशेदपुर जा रहा था. इसी क्रम में रेन्चुआ घाटी के समीप अचानक टेलर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया और ट्रक में लदा सारा एंगल केविन को फाड़ते हुए चालक के आर पार हो गया. वाहन का अगला हिस्सा केविन लोहे का एंगल से पूरी तरह दब गया. जिससे चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.ट्रक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर केविन में फंसे चालक के शव को निकालने के लिए मशक्कत कर रहे है ।