Chhattisgarh

Kota-Updete:-शिकायत-सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी:- रजनेश सिंह।-

*Kota-Updete:-शिकायत-सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी:- रजनेश सिंह।-

*पुलिस कप्तान रजनेश सिंह पहुंचे कोटा थाने आमजन जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारो से हुए रूबरू।-*

*जिले में दो हजार लोगों के बीच एक पुलिस..आमजनो में क्राइम को लेकर चेतना जरूरी…दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करे…पुलिस करेगी सम्मानित।*

*तत्कालीन पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के बाद बिलासपुर कप्तान रजनेश सिंह ने कोटा नगर में पैदल मार्च किया।

*दिनांक:-01/11/2024

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

*करगीरोड-कोटा:-शिकायत व सुझाव के बीच थाना स्टाफ पर भड़के कप्तान साहब..रवैया नहीं बदला तो पूरा थाना स्टाफ बदलने में देर नही की जाएगी…कोटा नगर सहित कोटा थानांतर्गत हो रहे गंभीर अपराध चाकूबाजी चोरी जुआ सट्टा-नशीली दवाओं अवैध-शराब-गांजा बिक्री कबाड़ सहित गैंगवार पर सख्त हुए कप्तान साहब।

*रासुका-NSA-जिलाबदर की कार्यवाही होगी:–

*आगे कप्तान साहब ने कहा कि ऐसे अपराध व अपराधियों पर NSA रासुका-जिलाबदर की कार्यवाही की जाएगी पुलिस की मौजूदगी में अगर ये सब अपराध हो रहे है..तो आपका यहां और हमारा जिले में रहने का क्या मतलब है..?जिले में दो हजार लोगों के बीच एक पुलिस आमजनो में क्राइम को लेकर चेतना जरूरी है.. यातायात-नियमों का पालन करे आपका जीवन कीमती है..नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने से रोके अभिभावक गण युवा वर्ग नशे से दूर रहे फर्राटा भरने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही कर न्यायालय भेजो..तेज साउंड वाले साइलेंसर को निकलवा कर उसमें रोड-रोलर चलवा दो आमजन बिना डरे सड़क दुर्घटना में घायल लोगो की मदद करे जिला पुलिस करेगी सम्मानित पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने आमजन जनप्रतिनिधि सहित पत्रकारो से रूबरू होने के दौरान बात कही।

*बिलासपुर-कप्तान ने कोटा-नगर में पैदल मार्च किया:–

*तत्कालीन बिलासपुर कप्तान रहे संतोष कुमार सिंह के बाद मौजूदा पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पैदल मार्च कर कोटा नगर के ट्रैफिक समस्या से अवगत होते हुए नगर के मेन चौंक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर डीएसपी कोटा को दिशा-निर्देश दिए कोटा थाने से रेलवे स्टेशन तक कप्तान साहब ने पैदल मार्च किया..इस दौरान चंडी माता चौंक में शालू गारमेंट्स के संचालक द्वारा दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर शाबाशी दी।*

 

 

*अवैध-शराब की बिक्री का गढ़ बन चुके सूदनपारा पहुंचे कप्तान साहब:–*

 

*रेलवे स्टेशन पहुंच कप्तान साहब को कोटा-नगर के जनप्रतिनिधियों व आमजन ने वार्ड नंबर 01-सूदनपारा में अवैध शराब की बिक्री सहित डीकेपी-खेल मैदान पर शराबखोरी-नशेड़ियों के जमावड़े की शिकायत पर कप्तान साहब अपने वाहन से सीधे सूदनपारा पहुंचकर मौके का स्वयं से जायजा लिया…पुलिस कप्तान के साथ पूरे दलबल को देखकर राममंदिर चौंक में लोगो की भीड़ लग गई मौके पर लोगो की शिकायत के बाद डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय त्वरित कार्यवाही करने कप्तान साहब ने निर्देश दिए गए।*

*नगर में हो रहे अपराध व अपराधियों से जुड़े पत्रकारों के सवालों का जवाब देने के बाद कप्तान साहब ने डीएसपी कोटा नूपुर उपाध्याय की तारीफ करते हुए कहा कि डीएसपी मेडम काफी सक्रिय है..वो दुबारा कोटा आयेंगे और वो जब दुबारा कोटा आयेंगे तो उन्हें विश्वास है..कि आमजनो के शिकायतें कम होगी कप्तान साहब के रहने के दौरान कोटा थाने के समस्त स्टाफ कोटा प्रेस क्लब के पत्रकार सहित कोटा नगर के व्यापारी-बंधु आमजन सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।*

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!