छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में इचकेला, जशपुर के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने बनाई जगह
छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में इचकेला, जशपुर के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने बनाई जगह
जशपुर की मिट्टी हमेशा से ही खिलाड़ी से भरी रही है।
इसी परंपरा को बढ़ाते हुए , छत्तीसगढ़ की अंडर 15 बालिका क्रिकेट टीम में जशपुर जिले के ईचकेला छात्रावास की 04 खिलाड़ियों क्रमशः अल्का रानी कुजूर (बरगांव) , एंजिल लकड़ा (धारेन), तुलसीका भगत(पुरना नगर), और निकिता बाई ( कनमोरा) ने जगह बनायी। जो हाल ही में मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित बीसीसीआई ट्रॉफी खेलकर जशपुर लौटी हैं। जशपुर में महारानी क्रिकेट क्लब ईचकेला के टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमे राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी आकांक्षा रानी , छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई के द्वारा आरती और तिलक लगा कर, फूल माला से भव्य स्वागत किया गया। साथ ही साथी खिलाड़ियों और छात्रावास के बालिकाओं की तरफ से पुष्प वर्षा किया गया। सभी खिलाड़ी और साथी गण अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। और जशपुर से इतने खिलाड़ी एक साथ छत्तीसगढ़ की टीम में चयन हुए है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय उनके प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार जी को जाता है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत , और लगन से ईन सभी खिलाड़ियों की क्रिकेट के प्रतिभा को बाहर लाया, उन्हें कड़ी प्रशिक्षण देते हुए आज छत्तीसगढ़ के राज्य स्तरीय टीम और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी के रूप में चयन करवाने में सफल रहे है। जशपुर के युवा समाजसेवी और क्रिकेटर सूर्यकांत चंद्रा ने बताया कि कोच संतोष कुमार उनके अच्छे मित्र है , एक सरल व्यक्ति होने के साथ साथ संतोष कुमार जी एक कुशल खिलाड़ी भी है, और खेल के प्रति सदैव आगे रहे है, वे हर वर्ष अपने क्षेत्र में फुटबाल, क्रिकेट की तरह तरह की प्रतियोगिताएं भी कराते है जिससे सभी खिलाड़ी आगे बढ़े। कोच संतोष कुमार पिछले 3-4 वर्षों से लगातार हॉस्टल के बच्चों से रोज ईचकेला मैदान में प्रेक्टिस करवाते है, चाहे कड़ी धूप हो, बारिश हो या ठंड हो हमेशा ईन बच्चियों का हौसला बढ़ाते हुए प्रैक्टिस कराया है। उसी का परिणाम आज हम देख रहे है, कि हमारे जशपुर के बच्चे आज राष्ट्रीय स्तर पर जशपुर का नाम रोशन कर रहे है। और उन्हें देखकर , उनसे प्रेरित होकर और भी ग्रामीण बच्चे आगे बढ़ रहे है और खेलो में अपनी रुचि का रहे हैं। आशा करते है, आने वाले समय में हम जशपुर से और भी अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए देखेंगे।