श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती
श्रीमती कौशल्या साय के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पत्थलगांव द्वारा मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई जयंती
पत्थलगांव।पत्थलगांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल्या देवी साय विशिष्ट अतिथि उपेंद्र यादव संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा द्वारा की गई ।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कौशल्या साय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया ।लक्ष्मीबाई के जयंती के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषाधारण कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए गए ।इस अवसर पर लक्ष्मी बाई के हूबहू सजीव चित्रण कर मौजूद लोगों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया गया ।रानी लक्ष्मीबाई के वेशभूषा प्रतियोगिता में हंसिका रोहिल्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर प्रीति पांडे ने अपनी जगह बनाई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कौशल्या साय द्वारा प्रथम विजेता हंसिका रोहिल्ला को तलवार भेंट कर सम्मान दिया गया वहीं बाकी वेशभूषा में आए बच्चों को ट्रॉफी शील्ड प्रदान किए गए ।।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा कि हमें महारानी लक्ष्मी बाई के आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए रानी लक्ष्मीबाई एक स्त्री होते हुए भी जिस बहादुरी से अंग्रेजों का सामना किया को हमारे जीवन में उतारने के लिए सिख होगी । श्रीमती साय ने कहा कि हमारे भारत देश में इसी तरह अंग्रेजों से सामना करते हुए कई महिलाओं ने अहिल्याबाई ,जीजाबाई जैसी स्त्री शक्तियों ने अपना बलिदान दे दिया आज लक्ष्मीबाई की जयंती पर बच्चों द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़कर लक्ष्मीबाई के सजीव रूप का चित्रण पेश किया काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के सैकड़ो बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी भागीदारी निभाई ।