बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पत्थलगांव में प्रदर्शन , जमकर नारेबाजी,सौंपा ज्ञापन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पत्थलगांव में प्रदर्शन , जमकर नारेबाजी,सौंपा ज्ञापन
पत्थलगांव।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के साथ हो रही हिंसा को लेकर भारत में विरोध तेज हो गया है. सर्व समाज पत्थलगांव ने भी इस मामले में भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।सर्व समाज पत्थलगांव के लोगों ने सरकार से कदम उठाने की मांग की। इंदिरा चौक में भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर बंगलादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इंदिरा चौक में जमकर नारेबाजी करते हुए बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है, हिंदुओं को मारा-पीटा जा रहा है. उनके घरों पर कब्जा किया जा रहा है, उनकी दुकाने लूटी जा रही हैं. उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है।प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पैदल चलकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार प्राजंल मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और बांग्लादेश सरकार की निंदा की।पत्थलगांव में सर्व समाज के लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।