जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित
जशपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, शराबी शिक्षिका और शिक्षक निलंबित
जशपुर- जिला शिक्षा अधिकारी ने लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एक शराबी शिक्षिका और एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ने शराब पीकर स्कूल आने और काम में लापरवाही बरतने पर ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, दोनों टीचर्स पत्थलगांव विकासखण्ड में पदस्थ थे। शासकीय प्राथमिक शाळा दर्रापारा की सहायक शिक्षक अनूप डिपाल टोप्पो एव शासकीय प्राथमिक शाळा कोड़ेकेला के प्रधान पाठक श्रीमती रीजे लकड़ाकी शिकायत गंभीर थी। शराब पीकर स्कूल आकर हंगामा करने के कारण बच्चे, ग्रामीण व अन्य स्कूल स्टाफ परेशान थे। बिना बताए स्कूल से गायब रहने, अनाधिकृत अनुपस्थिति की संख्या अधिक थी। मिली शिकायत पर जब जांच की गई, तो शिक्षक की लापरवाही व शिकायत सही पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को निलंबित कर दिया है।