भोर तड़के पत्थलगांव चौक पर खड़े जशपुर कलेक्टर के साथ अन्य अधिकारी , बहुत जल्द होगी बड़ी कार्रवाई , करवाई से पहले शुरू हुआ ये काम,पढिये पूरी खबर

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव। जिले के कलेक्टर रोहित व्यास पूरे एक्शन मोड में है । गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय के सरहद क्षेत्र एवं जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में कलेक्टर आ धमके और शहर की जर्जर सड़क का मुआयना किया इस दौरान पत्थलगांव शहर का मुख्य इंदिरा चौक एवं बस स्टैंड एवं वहां स्थित शौचालय ,यात्री प्रतीक्षालय ,सुता तालाब, समेत पुष्प वाटिका का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नगर पंचायत सीएमओ को बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय के आसपास पसरी गंदगी को हटाकर यात्री प्रतीक्षालय को दो मंजिला निर्माण कराये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दो मंजिला सर्व सुविधा युक्त यात्री प्रतीक्षालय में निर्माण होने पर वहां बनने वाली दुकानो पर पूर्व में काबिज दुकानदारों को ही प्राथमिकता देने की बात कही, वही पुष्प वाटिका में साफ सफाई एवं क्षतिग्रस्त उपकरण को तत्काल बदलने के निर्देश दिए।बता दे की जशपुर जिले में पदस्थापना उपरांत कलेक्टर रोहित व्यास का जिले के सबसे प्रमुख शहर पत्थलगांव में यह पहला दौरा है जिसे लेकर नागरिकों में काफी उम्मीदें जगी हुई है।

MO NO- 9340278996,9406168350
बता दे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्थल गांव में मॉर्डन बस स्टैंड निर्माण कराया जाने की घोषणा की है जिसको लेकर संभावना है कि दोपहर को विधायक गोमती साय के साथ कलेक्टर रोहित व्यास मॉर्डन बस स्टैंड स्थल का निरीक्षण और मुआयना भी करेंगे।

MO NO- 9340278996,9406168350
विदित हो कि तेज तर्रार कार्यशैली वाले कलेक्टर इससे पूर्व जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम, बगीचा के बाद मुंगेली और बस्तर के जिला पंचायत में सीईओ, बस्तर के बाद दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम आयुक्त, दुर्ग जिले के अपर कलेक्टर भी रहे। फिर सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुक हैं।पत्थलगांव में सुबह सुबह पहुंचकर कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने शहर का निरीक्षण कर नगर की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर बनाए रखने, सौंदर्यीकरण कार्य, लाइटिंग व्यवस्था, और स्वीकृत विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।