छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर में लगाई फांसी,

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिर्जापुर के मक्कापुर में एक छठवीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। नबालिग की आत्महत्या से हर कोई गमजादा है । मिली जानकारी के अनुसार मक्कापुर निवासी सुलेमान मिंज के 11 वर्षीय पुत्री चंदा मिंज देर शाम अचानक घर के म्यार में फांसी लगा ली. एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि मृतका नबालिग की मां कुछ दिन पूर्व मनेन्द्रगढ़ चली गई थी. वही पिता सुलेमान रोजना दैनिक मजदूरी कार्य को लेकर चला जाता था. एक बड़ी बहन भी पत्थलगांव में किसी प्रतिष्ठान में काम करती थी. अपने आप को अकेला महसूस कर नबालिग ने घर के म्यार में साड़ी की मदद से फंन्दे में झूल गई. परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी. जहाँ घटना की सूचना पर पहुँची पत्थलगांव पुलिस ने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्थलगांव पुलिस ने घटना की सूक्ष्मता से जांच कर रही है ।