गोमती साय के निवास को लेकर किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं, पत्थलगांव विधानसभा स्थित सभी भंडार गोमती के लिए -राजा रणविजय सिंह जूदेव
पत्थलगांव विधायक गोमती साय को बाहरी बोलने वाले और उन्हें दान पर दिए जा रहे जमीन के मामले पर मुखरता से विरोध करने वाले के मामले में पूर्व राज्य सभा सांसद जशपुर महाराजा राजा रणविजय सिंह जूदेव ने कहा की पत्थलगांव विधायक गोमती साय का मायका पत्थलगांव विधानसभा है इसलिए यहा उनके निवास के लिये कोई परेशानी नहीं है,
श्री जूदेव का कहना था की पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से जशपुर पैलेस का गहरा लगाव है मेरा स्वयं का दोकड़ा ,महादेव डांड, बटईकेला जैसे चार पांच जगह भंडार और मकान मौजूद है ये सभी गोमती साय के लिए भी है इसलिए किसी को भी गोमती साय के निवास को लेकर कोई मुद्दा बनाने की जरुरत नहीं है, बता दे की पत्थलगांव विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार गोमती साय विधायक बनी है जिनका मायका पत्थलगांव विधानसभा के कोकियाखार पंचायत में है विधानसभा चुनाव के दौरान गोमती साय को बाहरी उम्मीदवार का मुद्दा बनाया गया था परन्तु पत्थलगांव की जनता ने इसे नकारते हुवे गोमती से को जिताया है अब गोमती साय के विधायक बनने के पश्चात उनका निवास पत्थलगांव में होने की बात लेकर लोग आशान्वित है ताकि क्षेत्र के विकास के साथ साथ विधानसभा के लोगो से विधायक का मुलाकात सुलभ हो सके इसी को देखते हुवे बीते दिनों भाजपा के एक कार्यकर्त्ता ने विधायक गोमती को 5 डिसमिल जमीं दान देने की घोषणा की थी जिसे कुछ लोग फर्जी बताकर लगातार निशाना बनाते नजर आ रहे है इसी बिच राजा रणविजय सिंह जूदेव ने पत्थलगांव विधानसभा के अनेको पंचायत में स्थित भंडार और मकान को गोमती साय का बताकर सभी विरोधियो के मुह पर ताला तो जड़ ही दिया है