सरकार के एक साल पूरे हुये : मनेगा जनादेश परब मनाए जायेंगे ,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रेसवार्ता

Neeraj neera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

सरकार में एक साल पूरा होने के मौके पर मुख्यमंत्री ने ‘विष्णु की पाती’ पत्रिका का विमोचन किया।विष्णु की पाती को छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित विभागों से प्राप्त किया जा सकता है। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा कि कल हमारी सरकार की एक वर्ष पूरे हुए हैं। यह साल विकास के लिए समर्पित रहा है। 13 दिसंबर को हमारी सरकार ने शपथ ली थी और इस दौरान विकास के कई आयाम स्थापित किया गया है । उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहां की पूर्व सरकार ने लोगों को धोखे में डाल दिया था। लोगों के विश्वास को हमारी सरकार ने काम करने का प्रयास किया।छत्तीसगढ़ में एक साल पूरा करने पर सीएम साय ने कहा “13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. इस बारह महीने में सरकार ने विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं. इस एक साल को विश्वास का साल घोषित किया है. पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह विश्वास का संकट था, कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में किए वादों से मुकरते हुए लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया और छत्तीसगढ़ की जनता से धोखा किया. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा की ये विष्णु का सुशासन है छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार के कारण एक साल में ही प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हो गए है  ।उन्होंने  आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने यहां के मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया और हम लोग को बड़ा जनादेश देकर सरकार में बैठाया तो हम लोगों ने वादा किए थे, उसे पूरा किया।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *