Chhattisgarh

एनसीसी यूनिट कैडेट्स ने एड्स जागरूकता रैली निकाली

एनसीसी यूनिट कैडेट्स ने एड्स जागरूकता रैली निकाली

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग तथा 28 CG बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी हेमंत झा के निर्देश अनुसार विश्व एड्स दिवस पखवाड़ा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर के तहत आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में संचालित एनसीसी यूनिट के सभी कैडेट्स द्वारा एड्स जागरूकता रैली निकाली गई ।

एनसीसी बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि एड्स बीमारी कितनी जानलेवा और खतरनाक है और लोगों को इसके प्रति जागरूक रहने का तथा डॉक्टर से परामर्श करने का संदेश दिया गया एनसीसी बच्चों के अलावा महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने पोस्ट बनाकर तथा महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकालते हुए पत्थलगांव तहसील कार्यालय होते हुए पालीडीह चौक से होते हुए तथा लोगों में जागरूकता फैलाई गई ।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी के राय ने एड्स दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को सचेत रहने और इससे बचे रहने जागरूक रहने तथा समाज में गांव में अपने आसपास जागरूकता फैलाने का संदेश दिया कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अरविंद लकड़ा के मार्गदर्शन पर हुआ इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!