Chhattisgarh

विरोध के बीच प्लांट का काम शुरू, पत्थलगांव,कांसाबेल की पुलिस की मौजूदगी गहमा गहमी, ला एंड ऑर्डर 

विरोध के बीच प्लांट का काम शुरू, पत्थलगांव,कांसाबेल की पुलिस की मौजूदगी गहमा गहमी, ला एंड ऑर्डर 

Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव। पत्थलगांव के तिलडेगा ग्राम में बन रहे मसाला प्लांट को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों और प्रशासन के कर्मचारियों के बीच गरमा गरम बहस हाे गई। प्लांट के लिए बिजली सप्लाई पोल लगाने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझाइश देकर पोल लगवाने गई पुलिस प्रशासन एवं तहसीलदार के साथ ग्रामीणों की अच्छी खासी बहस होती देखी गई। बता दे कि मारुति मसाला प्लांट को लेकर ग्रामीण और प्रशासन विगत छह महीने से आमने-सामने हैं। ग्रामीण प्लांट के लिए अपने घर के सामने से बिजली सप्लाई नहीं लेजाने को लेकर अडिग थे।neeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक

वहीं प्रशासन ने जहां प्लांट में बिजली सप्लाई के लिए टेंडर लगा दिया है। जिसके बात जब-जब ठेकेदार द्वारा वहां बिजली सप्लाई हेतु पोल लगाए जाने लगा ग्रामीणों ने विरोध कर पोल लगाने ही नहीं दिया। ग्रामीणों के साथ इस मामले में कई बार प्रशासन ने बैठक भी किया लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल रहा था। पूरे छ महीने तक ग्रामीण किसी भी कीमत पर प्लांट के लिए घर के सामने से बिजली सप्लाई नहीं जाने को लेकर अड़े रहे। बता दे ग्राम तिलडेगा में मारुति मसाला उद्योग प्रो. अरुणा शर्मा के 150 एचपी प्रयोजन औद्योगिक पावर के विद्युत विस्तार संबंधी ग्राम तिलडेगा में किये जा रहे कार्य ग्रामीणो द्वारा शासकीय कार्य में बार बार बाधा डाले जाने से शासकीय कार्य में अनावश्यक रुप विलम्ब को देखते हुए आज शुक्रवार को पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लॉ एंड ऑर्डर का पालन करते दिखे इस मौके पर तहसीलदार प्राजंल मिश्रा भी उपस्थित रहे।

नीरज गुप्ता संपादक

आखिरकार शाम तक प्रशासन की उपस्थिति में विवादित जगह पर पोल गाड़कर बिजली सप्लाई किया जा सका।।

neeraj,harit,

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!