Chhattisgarh

दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण किया:सालिक साय ने कहा क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं

दर्जन भर नलकूप का लोकार्पण किया: सालिक साय ने कहा क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं
Neerajneera

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर। कांसाबेल क्षेत्र में बुधवार को भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिप सदस्य सालिक साय ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के अनेकों जगह नलकूप स्वीकृति दिलवाकर नलकूप समेत अन्य विकास कार्यों का मौके पर पहुंचकर भूमिपूजन किया। सालिक साय ने कहा कि ग्रामीणों को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।बता दे कि विगत दिनों क्षेत्र के अलग अलग जगहों से लोगों ने सालिक साय से मुलाकात कर अपने इलाके में पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से नलकूप स्वीकृत करवाने की मांग की थी साथ ही अन्य विकास कार्यों की भी मांग की थी। इस पर सालिक ने तुरंत जनता के मांग अनुरूप विकास कार्य कराने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जिस पर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वीकृति मिलने पर सालिक ने ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन कर सभी को शुभकामनायें दिए। उन्होंने कहा की प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार है अब क्षेत्र के विकास में फंड की कोई कमी नहीं होगी। जनता से किये हुए वादा अनुसार क्षेत्र को विकसित करने नींव रखी गई है जो निरंतर जारी रहेगा। आपने जिस विश्वास के साथ मुझे सेवा का अवसर दिया है उसे पूरा करने मै प्रतिबद्ध हूँ। सालों से लंबित मांगे पूरी होने पर नागरिकों ने सालिक से समेत अतिथियों का गाजे बाजे से स्वागत किये और आभार जताये। सालिक ने अपने जिला पंचायत क्षेत्र के धुआंधार जनसंपर्क में भूमि पूजन का कार्यक्रम ग्राम पंचायत नकटीमुंडा के पातरतोरा, दल्हागोड़ा, पतरापाली मुड़कुआं, गैस गोदाम दोकडा में किया इस मौके पर उनके साथ उपस्थित अतिथियों ने भी कहा कि मूलभूत सुविधाओ व समस्याओ कार्य निरन्तर होते रहेंगे। इस अवसर पर सालिक साय के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, सरपंच सरिता भगत, प्रतिमा भगत, इमाम खान, देवदत सिंह, मोतीलाल,निर्मल,अटल, रामविलास,अर्जुन, गोविंद, मुनेश्वर, खते,जगमोहन, शत्रु, दिलीप कश्यप,रवि, राजपाल सिंह,राजनंद, मंजीत भगत , पंकज यादव,पंच बूथ अध्यक्ष एवं भरी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!