गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा
गुरु घासीदास जयंती पर निकली शोभायात्रा
पत्थलगांव । शहर में सतनामी समाज के लोगों द्वारा गुरु घासीदास जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इससे पहली समाज के युवाओं ने शहर की सड़को पर बाइक रैली निकाल मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गया।रैली में कई युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों के बीच बाबा का संदेश पहुंचाया,शोभायात्रा में समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान इंदिरा चौक पर पंथी नृत्य समेत अन्य कलाबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए थे। बता दे कि बाबा की जयंती 18 दिसंबर से लेकर पूरे महीने के अंतिम तक पत्थलगांव में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता होती है.घासीदास बाबा ने मानव जाति के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. बाबा ने लोक कल्याण के लिए कठोर तप साधना का मार्ग चुनकर अपना सर्वस्व जीवन मानवता की सेवा में अर्पित किया. समाज के लोगों ने महान संत बाबा गुरु घासीदास जन्मदिवस के अवसर पर जगह-जगह भव्य रैली निकाल कर उनके बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलने और उनके बताए हुए आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।