एक ट्रक अवैध धान जब्त, 5 सौ बोरा
एक ट्रक अवैध धान जब्त,
पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है प्रशासन की टीम ने 500 बोरी से लदी एक ट्रक को कब्जे में लिया है।एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन में नायब तहसीलदार ने ग्राम चौरामा के समीप एक ट्रक में 5 सौ बोरा धान को जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
बता दे कि जब प्रशासन की टीम चौरामा में खड़ी ट्रक के पास पहुंची तो वहां मजदूरों द्वारा धान की बोरियां एक किसान के घर में खाली कराया जा रहा था संबंध में किसान द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने से पूरा मामला उजागर हो गया।