Chhattisgarh

जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ,कन्या प्रा शा घरजियाबथान से माधुरी यादव समेत अन्य शिक्षक सम्मानित

जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ,कन्या प्रा शा घरजियाबथान से माधुरी यादव समेत अन्य शिक्षक सम्मानित

जशपुर ।।💫💫💫 *जिला स्तरीय पोस्ट आफ मंथ*💫💫💫

जिला कलेक्टर श्री रोहित व्यास सर ने जिला स्तरीय पोस्ट ऑफ मन्थ विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया । यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता सर ने शिक्षकों को बधाई दिया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कन्या प्रा शा घरजियाबथान, पत्थलगांव से माधुरी यादव माध्यमिक शाला पतराटोली के दिनेश कुमार चौधरी, प्राथमिक शाला हंगरोटोली की प्रिया गुप्ता , माध्यमिक शाला बटाईकेला के उमेश कुमार साहू, प्राथमिक शाला रोकबहार की खगेश्वरी चौधरी, प्राथमिक शाला तपकरा के शुभम जायसवाल, प्राथमिक शाला सुकबासुपारा के पुस्तम् प्रसाद यादव, प्राथमिक शाला डीपाटोली की आरती ओहदार, माध्यमिक शाला सकारदेगा की अनुराधा त्रिपाठी, हायर सेकेंडरी स्कूल बरजोर की चेतना पटेल, प्राथमिक शाला केवतीडांड की सरस्वती मालाकार, संकुल समन्वयक चोंगरीबहार के अनिल कुमार निकुंज , सेजेस बगीचा के कार्तिक कुमार को सम्मानित किए। विनोबा एप में पॉइंट के आधार पर आरती ओहदार और सीमा गुप्ता को लाइब्रेरी बैग वितरण किया गया।*सभी शिक्षकों को बेहतरीन कार्य और नवाचार के लिए अशेष शुभकामनाएं और बहुत बहुत बधाई*💐💐🥳neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!