पक्के मकान की छत से गिरा पानी, कच्चे मकान की दीवार ढही — बड़ा हादसा टला, परिवार बाल-बाल बचा

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव। ग्राम बटुरा कछार में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब देर रात बारिश के दौरान एक कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई। जानकारी के अनुसार, रवि यादव के कच्चे मकान से सटकर वेणु धर यादव द्वारा पक्के मकान का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन मकान की छत से वर्षा जल निकासी के लिए लगाई गई पाइप को रवि यादव के मकान की दिशा में कर दिया गया है।

बारिश के चलते छत का पानी सीधे कच्चे मकान की दीवार पर गिरने लगा, जिससे रात को दीवार कमजोर होकर गिर गई। हादसे के समय रवि यादव और उनके परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे, लेकिन सौभाग्यवश सभी सुरक्षित रहे। हालांकि, घर के भीतर रखा सारा सामान पानी में भीगकर बर्बाद हो गया।

पीड़ित रवि यादव ने जब जल निकासी पाइप की दिशा बदलने का निवेदन मकान मालिक वेणु धर यादव से किया, तो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। रवि ने पंचायत प्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई, जिन्होंने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद विवाद शांत नहीं हो सका।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *